नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट के एक और आज कल में जिस में हम आपको India ke Top क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही काम का साबित होगा आज इस कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं वह टॉप क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक से संबंधित है आपको एक्सिस बैंक देखने को मिल जाते हैं लेकिन आज इसके बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है Axis Bank Credit Card, इस की सहायता से आपको बहुत ही फायदे होने वाले हैं जो आपके रोजाना जीवन में बहुत ही काम के साबित होंगे।
एक्सिस बैंक Credit Card क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जिसकी प्री-सेट क्रेडिट लिमिट है, जिससे आपको कैशलेस ट्रांज़ैक्शन करने में मदद मिलती है. कार्ड जारीकर्ता आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है. क्रेडिट कार्ड आपको अपने अकाउंट की शेष राशि से स्वतंत्र लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करते हैं। हालांकि इन राशियों को पूर्व-निर्दिष्ट क्रेडिट अवधि के अंत में चुकाना ज़रूरी है।
क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
अगर आपको अपने निवेश, फ्रीलांस वर्क या प्रोफेशनल फीस से स्टैंडर्ड इनकम होती है तो इस आधार पर स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. हालांकि, नौकरी नहीं होने पर आप स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों को स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए बैंक की शाखा में जाना होगा।
टॉप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड – वर्ष 2022
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यात्रा,रिवॉर्ड, कैशबैक आदि जैसे लाभ प्रदाने करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। आप इनमें से अपनी ज़रूरत के मुताबिक क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं और अपनी एलिजिबिलिटी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Top Credit Card) इस प्रकार हैं।
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 500, जॉइनिंग फीस 500, उपयुक्त शॉपिंग, न्यूनतम इनकम 15,000 रु. प्रतिमाह
- एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 250, जॉइनिंग फीस 250, उपयुक्त शॉपिंग, इंटरटेंमेंट न्यूनतम इनकम 30,000 रु. प्रतिमाह
- एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 500, जॉइनिंग फीस 500, उपयुक्त इंटरटेंमेंट, न्यूनतम इनकम 30,000 रु. प्रतिमाह
- एक्सिस बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 3,000, जॉइनिंग फीस 3,000, उपयुक्त ट्रैवल,शॉपिंग, रिवार्ड 75,000 रु.
- एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 499, जॉइनिंग फीस 499, उपयुक्त कैशबैक, न्यूनतम इनकम 30,000 रु. प्रतिमाह
अन्य एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड :- ऊपर बताए गए इन क्रेडिट कार्ड के अलावा एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न आय और व्यवसायिक समूहों की आवश्यकता के मुताबिक कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए जा सकते हैं। आप अपने खर्च के तरीके और आर्थिक क्षमता के आधार पर अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। नीचे एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया जा रहा है :-
- इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 500 for फ्यूल
- एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 1,500, for ट्रैवल
- एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्रेचर क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 3,000, for ट्रैवल
- एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 10,000, for ट्रैवल
- एक्सिस बैंक ऑरा क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 749, for हेल्थ और वेल्नेस
- एक्सिस बैंक प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 250, for डिफेंस पर्सोनल
- एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, वार्षिक फीस 500, for डिफेंस पर्सोनल
क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आजकल सभी बैंक अपने वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन लेती है, आपका जिस भी बैंक में खाता है, उसके लिए आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद बैंक आपको कॉल करेगी, और कुछ जानकारी मांगेगी, इसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक Accept कर लेगी, फिर कुछ दिनों बाद बैंक आपको सूचित करेगी।
क्रेडिट कार्ड पात्रता की जांच कैसे करें?
- 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु के बीच प्राथमिक कार्डधारक
- एड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- प्रति वर्ष ₹ 9,00,000 और उससे अधिक की शुद्ध आय
- भारतीय निवासी और अनिवासी
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है और क्रेडिट कार्ड लिमिट 10,000 रुपये प्रति माह है। तो आप प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड सीमा जारीकर्ता (बैंक) की तरफ से जारी किए जाने वाले अलग-अलग कार्ड पर अलग होती है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं?
- कार्ड को विभिन्न उपयोगों और ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, इनका उपयोग कर आप भोजन, यात्रा, ई-कॉमर्स इत्यादि के संयोजन पर विशेष लाभ किया गया है।।
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदों में शामिल हैं:-
- कम्प्लीमेंटरी फ्लाइट टिकट
- मूवी टिकट पर छूट
- ईंधन अधिभार की छूट
- एयरपोर्ट के लाउंज तक पहुंच
- होटल बुकिंग और रेस्तरां के आदेश पर रियायती डील
इंडिया में कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी देता है?
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कुछ बेहतरीन क्रेडिट कार्ड एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई अमेज़ॅन क्रेडिट कार्ड बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी देता हैं।
क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है?
कोई सम्भावित नुकसान नहीं। हां दूसरे कार्ड में जो सम्भावित हो सकता। भुगतान न करना, ओवर लिमिट के कारण। 500 रू की वार्षिक फीस और इस कार्ड से 2 लाख खर्च पर वह भी माफ।
क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
लगभग एक्सिस बैंक बैंक क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को देते हैं कस्टमर अपनी पसंद से या फिर उन्हें जो बैंक ज्यादा पसंद है वह क्रेडिट कार्ड उस बैंक से लेते हैं क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए भारत के अधिकतर बैंकों ने ₹15000 की न्यूनतम मासिक वेतन का नियम बनाया है।
सभी क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?
वहीं 100-500 रुपये तक पर 100 रुपये लेट फीस, वहीं 501-5000 रुपये तक पर आपको 500 रुपये का चार्ज देना पड़ सकता है. वहीं 5001-10000 पर 600 रुपये, 10001-25000 पर 800 रुपये का चार्ज लिया जाएगा. वहीं 25001-50000 रुपये पर 1100 रुपये वहीं 50,000 से ज्यादा पर 1300 का जुर्माना लगाया जाएगा
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने जाना कि आप किस तरह से एक्सिस बैंक से Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको यहां से क्या-क्या फायदे मिलेंगे आपको कितने तक का यहां से फायदा मिल सकता है। तो आज की इस पोस्ट में इतना ही।
अगर तो आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है तो हमें प्लीज Comments में बताए, और साथ ही साथ आपका कोई सवाल हो तो वह भी आप जररूर पूछें। आप जरूर पढे, दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में इतना ही Thanks