इंडियन बैंक से लोन लेने का तरीका? Indian Bank से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

lyricsdon08
10 Min Read
Share With Friends
Indian Bank Images

यदि आप इंडियन बैंक से लोन लेना चाहते हो, तो उससे पहले आप इंडियन बैंक में लोन से जुड़े सभी नियम व् शर्तो को ठीक तरह से जान ले। इसके पश्चात् ही बैंक में ऋण लेने के लिए Apply करे। इंडियन बैंक में आप दो तरह से ऋण ले सकते है। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑफलाइन में आपको बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता है, तथा ऑनलाइन में आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन व् ब्याज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप बैंक एप के द्वारा भी आवेदन कर सकते है। इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा देता है, जिससे ग्राहक ऋण आवेदन के अलावा और भी कई तरह से कार्य आसानी से कर सकता है, सभी बैंक अपने ग्राहकों को लोन कि सेवा को उपलब्ध कराते है जिसमे इंडियन बन भी ग्राहकों को लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कि सुविधा को प्रदान करता जिससे कस्टमर अपने क्षेत्र या शहर कि इंडियन बैंक कि शाखा से लोन के लिए अपने घर से ही आवेदन कर सकता है लोन पर ग्राहकों को किसी भी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त करने के लिए बैंक ग्राहकों को हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर से सेवा देता है।
जिससे ग्राहक लोन पर ब्याज और लोन के अमाउंट तथा लोन से समन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकता है बैंक से ग्राहक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर सुविधाओ को दिया गया है ग्राहक बैंक कि वेबसाइट पर लोन पर ब्याज और अन्य जानकारी को भी देख सकते है। Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे, तथा Indian Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर कितनी होती है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे है।

इंडियन बैंक में लोन कितने प्रकार के होते है?

इंडियन बैंक से लोन केसे ले – बैंक कस्टमर को बहुत से लोन कि सुविधाओ को प्रदान करते है जिसमे इन्डियन बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन कि लिस्ट को निचे दिया गया है निचे दिए गए सभी लोन के लिए ग्राहक बैंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है :-

  • Home Loan
  • Gold Loans
  • Property Loan
  • Personal Loan
  • Education Loans
  • Vehicle Loans
  • Short-term Business Loans

Read :- Venus Loan App से लोन कैसे ले? Venus Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है?

इंडियन बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट?

पहचान के लिए :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पते के लिए :-

  • किराया नामा।
  • पासपोर्ट या राशन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण के लिए।
  • गत दो वर्ष का ITR
  • 6 माह की वेतन पर्ची।
  • 3 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट।

इंडियन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता?

  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना हो।
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हो।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20 हजार से कम न हो।
  • व्यवसाय, वेतनभोगी / स्व नियोजित।

Read :- 5 मिनट में मोबाइल से लोन लें? | लोन देने वाले 7 मुख्य लोन ऐप्प्स Review हिंदी में

पर्सनल लोन के लिए EMI कैलकुलेशन?

लोन राशि ब्याज दर समय अवधि (माह में) EMI राशि
50,000 10.35% 12 4,404
1 लाख 12% 24 4707
2 लाख 13% 36 6739
3 लाख 15% 48 8349
5 लाख 14% 60 11,634

इंडियन बैंक में Loan पर ब्याज दर?

इंडियन बैंक आपको सामान्य ब्याज दर पर लोन ऑफर करती है। इसमें ग्राहक के लिए ब्याज दर 10.35% से आरम्भ होती है, तथा अधिक ब्याज दर पर अधिक EMI का भुगतान करना होता है। आप EMI कैलकुलेटर के माध्यम से ऋण के क़िस्त का चुनाव कर सकते है | यहाँ पर आपको EMI क़िस्त और अलग – अलग राशि पर लगने वाले ऋण के बारे में बताया जा रहा है।

इंडियन बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाए |
  • आपके सामने बैंक की वेबसाइट का होम पेज आ जाता है।
  • होम पेज में आपको USE FULL LINKS वाले टैब में जाकर Online Services के Link पर क्लिक करना होता है।
  • ऑनलाइन सर्विसेज़ वाले पेज में पहुंच जायेंगे।
  • इस पेज में आपको कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं के विकल्प देखने को मिल जायेंगे।
  • इसमें से आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प को चुने जैसे आप होम लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको Online Home Loan / Agriculture Loan / Mortgage Loan/ Car & Two wheeler Loan के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाते है।
  • इस पेज में आपको Existing Customer के सामने Yes और No का बॉक्स मिलता है, यदि आप इंडियन बैंक के ग्राहक है, तो Yes पर टिक करे अन्यथा No पर टिक करे।
  • मौजूदा ग्राहकों को खाता संख्या व अन्य लोगो को मोबाइल नंबर दर्ज कर आगे बढ़ना होता है।
  • आप आवेदन फॉर्म के पेज पर पहुंच जाते है।
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, E-Mail ID, तहसील का नाम, स्थाई पता और अन्य जानकारियों को ठीक तरह से भरना होता है।
  • इसके बाद आप लोन के प्रकार और लोन की राशि को दर्ज कर आगे बढ़े।
  • इसके बाद आवेदक को राज्य, जिला, क्षेत्र और उस शाखा को चुनना होता है, जिस बैंक से आवेदक ऋण लेना चाहता है।
  • लोन का फॉर्म भरने के तत्पश्चात संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को स्कैन कर अपलोड करे और कैप्चा कोड दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन प्रक्रिया सफल होने पर आपके नंबर पर रेजिस्ट्रेशन संख्या भेज दी जाती है, जिसे आपको सुरक्षित रखना होता है।

इंडियन बैंक में लोन का स्टेटस कैसे चेक करे?

  • यदि आप ऋण आवेदन की स्थिति देखना चाहते है, तो आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को खोल ले।
  • वेबसाइट के होम पेज पर यूज़फुल लिंक्स वाले टैब में ऑनलाइन सर्विसेज़ पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, इसमें आपको कई लिंक देखने को मिलते है।
  • आपको Online Loan Application Status के लिंक पर क्लिक करना होता है।
  • आप नए पेज पर पहुंच जाते है, जिसमे आपको Refrence Number, Mobile Number और कैप्चा कोड को दर्ज करना होता है।
  • इसके बाद Reset पर क्लिक करे।
  • इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है।

इंडियन बैंक से Loan लेने के ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • यदि आप ऑफलाइन इंडियन बैंक में लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको इंडियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है, जिसके आप ग्राहक हो।
  • बैंक में जाकर आप बैंक अधिकारी से संपर्क करे और उन्हें बताये की आपको लोन चाहिए।
  • इसके बाद आप बैंक के कर्मचारियों से लोन से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप सभी शर्तो व् नियमो से संतुष्ट है, तो आप लोन आवेदन के लिए फॉर्म ले सकते है।
  • इसके बाद इस फॉर्म को ठीक तरह से भर ले।
  • फॉर्म भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के अटैच कर दे।
  • इसके बाद इस फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को ठीक से चेक किया जाता है।
  • फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपके ऋण को स्वीकार कर लिया जाता है, और लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जाती है।
  • इसके बाद आप जिस अवधि को चुनते है, उस अवधि में आपको अपने ऋण का भुगतान मासिक EMI के रूप में करना होता है।

इंडियन बैंक से संपर्क करे (Contact Number)

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों का विशेष खयाल रखती है, जिसके लिए बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कई संपर्क सूत्र जारी किये गए है, जिनमे संपर्क कर ग्राहक अपनी कई तरह की समस्या का समाधान पा सकते है, या बैंक बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते है।

Indian Bank, Corporate Office :-

PB No: 5555, 254-260, अव्वाई षणमुगम सलाई,
रोयापेटाह, चेन्नई – 600 014
Corporate Office
फ़ोननंबर :- 044 28134300
National Toll Free No. :- 180042500000

Read It :- ICICI Bank Credit Card क्या है? ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *