Rufilo Loan App Se Loan kaise le ? Rufilo App review

lyricsdon08
4 Min Read
Share With Friends

Rufilo एक ऑनलाइन लोन ऐप हैं। अगर आपको तुरंत लोन की जरुरत हैं और आप 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लेना चाहते, तो आप Rufilo Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। चलिए जानते हैं, Rufilo loan kaise le.

5 मिनट में, घर बैठे, मोबाइल से Rs.1.5 लाख पर्सनल लोन कैसे लें?

rufilo review

रुफिलो लोन लेने के क्या फायदे हैं?

  • यह लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
    Rufilo App से आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
    आपके लोन का पूरा प्रोसेस कुछ मिनटों में हो जाता है।
    यह लोन आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर भी लोन मिल जाता है।
    Rufilo Loan App पर प्रोसेसिंग फीस भी कम लगती है।
    Rufilo Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
    Rufilo Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
    Rufilo Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
    रुफिलो ऐप से कितना लोन मिलता हैं? | Rufilo Loan kitna mil sakta hai
    यह आपको 5000 से लेकर 25000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है, और व्यापारी 100000 तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं।

Rufilo Loan Eligibility

  • आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए है।
  • आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका इस्थाई पता का प्रमाण होना चाहिए।

रुफिलो ऑनलाइन लोन ऐप से किस लिए लोन लिया जा सकता है?

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • शादी के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
  • मकान का काम करने के लिए।
  • यात्रा के लिए।

रुफिलो ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

3 महीने से लेकर 24 महीने तक का पर्सनल लोन मिलता है।

रुफिलो ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

रुफिलो लोन 5000 से लेकर अधिकतम 25000 रूपए तक पर्सनल लोन मिलता है। यह आपकी महीन की इनकम और आपकी प्रोफाइल पैर निर्भर करता के आपको लोन कितना मिलेगा।
Rufilo Business Capital Loan भी प्रदान करता है यह लोन 100000 तक दिया जाता है। यह लोन केवल व्यापारियों और दुकानदारों दिया जाता है। इस लोन की सहता से वे अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं।

Rufilo App par processing fees

लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 14% से 28% तक लगती है जिसमें GST अतरिक्त लगता है।

Rufilo Loan App एक सुरक्षित लोन ऐप है। यहाँ से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन ऐप से 5000 से 25000 तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। यदि आप बिज़नेसमैन हैं तो 100000 रुपए तक का बिज़नेस लोन ले सकते हैं। यहाँ Rafilo Loan App द्वारा दी गयी जानकारी आप के साथ शेयर की गयी है। लोन का आवेदन करते समय अपनी विवेक से काम लें। यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *