IFFL Loan App से लोन कैसे लें ? IFFL Loan App Review 2023 |

IFFL Loan App से लोन कैसे लें ? IFFL Loan App Review 2023 |

Share With Friends

IFFL Loan App

IFFL Loan App एक लोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आपको भारत में कहीं पर भी लोन मिल सकता है। यहाँ से आप पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिज़नस लोन & होम लोन ले सकते है। आप लोन को एक साथ भी वापिस कर सकते है। आज के इस पोस्ट में हम IFFL Loan App के बारे में ही जानेंगे।

IFFL Loan App Loan Amount

IFFL Loan App Loan Amount

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 हज़ार का लोन मिल सकता है। आप अगर यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको ₹1 लाख तक का  लोन किया जा सकता है।

IIFFL Loan App के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि के बारे में जान लेने के बाद, अब हम बात कर लेते हैं,  आपको इस एप के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े -: MyMoney Loan App से लोन कैसे लें? MyMoney Loan App Review 2023 |

Advertisements

IFFL Loan App Interest Rate

IFFL Loan App के द्वारा आपक 22% से 28% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।

ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम बात कर लेते हैं आपको IFFL Loan App की सहायता से कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: MyMoneyMantra Loan App से लोन कैसे लें? MyMoneyMantra Review 2023 |

IFFL Loan App Tenure Rate

IFFL Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 3 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 12 महीने के लिए भी ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023 Apply

IFFL Loan App Processing Fees

यहाँ पर आपको 2% से 4% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

इन्हें भी पढ़े -: Fibe Loan App से लोन कैसे लें | Fibe Loan App Review 2023 |

IFFL Loan App Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेलफ़ी

IFFL Loan App से लोन कैसे लें?

IFFL Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको IFFL Loan App को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़े -: Hero Fincorp Loan App से लोन कैसे लें | Hero Fincorp Loan Review

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे IFFL Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, IFFL Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, IFFL Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, IFFL Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, IFFL Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, IFFL Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, IFFL Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, IFFL Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।

इन्हें भी पढ़े -: LOAN FRONT LOAN APP REVIEW 2023

About Rahul Don

Check Also

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

Share With FriendsLazyPay Loan App आज के डिजिटल युग में, वित्तीय जरूरतों को पूरा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *