Piramal Finance Loan App
Piramal Finance Loan App से आपको एक नया घर खरीदने, बिज़नस के लिए, पर्सनल लोन & लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के तहत लोन मिल सकता है। Piramal Finance Loan App के बारे में आपने अभी आईपीएल में भी सुना ही होगा। Piramal Finance Loan Application से आपको लोन कैसे मिल सकता है? आपको लोन कितने ब्याज पर मिल सकता है? Piramal Finance Loan Application से लोन की सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहें।
Piramal Finance Loan App Loan Amount
यहां से आपको कम से कम ₹1 Lakhs का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है।
यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको ₹10 Lakhs तक का लोन किया जा सकता है। यहाँ पर आपको क्रेडिट लाइन के ज़रिये मिल जाते है।
Piramal Finance Loan App के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि के बारे में जान लेने के बाद, अब हम बात कर लेते हैं, आपको इस एप के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े -: Eduvanz Loan App से लोन कैसे लें? Eduvanz Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Loan App Interest Rate
Piramal Finance Loan App के द्वारा आपको तकरीबन 11.99% से 35.99% तक का ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा। Piramal Finance Loan App में आपको कम से कम 11.99% का ब्याज लगाया जाता है।
इन्हें भी पढ़े -: Lendingplate Loan App से लोन कैसे लें? Lendingplate Loan App Review
Piramal Finance Loan App Tenure Rate
Piramal Finance Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 12 महीने का समय दे दिया जाता है। आपको ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए लोन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े -: Tradofina Loan App से लोन कैसे लें? Tradofina Loan App Review
Piramal Finance Loan App Processing Fees
Piramal Finance Loan App से आपको 999 की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। जिसमें GST साथ में लगायी जाती है।
इन्हें भी पढ़े -: SAS Loans Loan App से लोन कैसे लें? SAS Loans Loan App Review
Piramal Finance Loan App Eligibility Criteria
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: Kosh Loan App से लोन कैसे लें? Kosh Loan App Review | Real or Fake |
Piramal Finance Loan App Documents Required
- KYC Documents
- Income Documents के लिए आपके पास 1 महीन की सैलरी होनी चाहिए।
Piramal Finance Loan App से लोन कैसे लें?
- सबसे पहले आपको Piramal Finance Loan App को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
- इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़े -: FairMoney Loan App से लोन कैसे लें? FairMoney Loan App Review 2023
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Piramal Finance Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।
आपको इस कंपनी से बिज़नस लोन , होम लोन भी मिल सकते है। इन सब की जानकारी भी आपको आने वाली पोस्ट में दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़े -: IIFL Loan App से लोन कैसे लें? IIFL Loan App Review |