Piramal Finance Business Loan
नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम आपको Piramal Finance Business Loan की जानकारी प्रदान करने वाले हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको Piramal Finance Personal Loan का आर्टिकल भी मिल जायेगा। क्यूंकि Piramal Finance अलग अलग प्रकार के लोन प्रदान करवाता हैं तो आज हम Piramal Finance Business Loan के बारे में ही आपको जानकारी देंगे।
इन्हें भी पढ़े -: Quick Money Loan App से लोन कैसे लें? Quick Money Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Business Loan से आपको ₹10 लाख तक का लोन मिल सकता है जिस पर आप को 17% तक का एपीआर देखने को मिल जाएगा और यह आप 60 महीने के लिए ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Loan Now Loan App से लोन कैसे लें? Loan Now Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Business Loan Customer Care Number
1800-266-6444
इन्हें भी पढ़े -: DMI Finance Loan App से लोन कैसे लें? DMI Finance Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Business Loan से लोन कैसे लें?(Piramal Finance Business Loan Apply Online)
- सबसे पहले आपको Piramal Finance Business Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके Piramal Finance Business Loan को चुन लेना हैं।
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
- इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़े -: Loan Market Loan App से लोन कैसे लें? Loan Market Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Business Loan Amount
इस कंपनी के द्वारा यदि आप बिज़नस लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से आपको ₹1 लाख – ₹10 लाख तक का बिज़नस लोन किया जा सकता है।
Piramal Finance Business Loan के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि के बारे में जान लेने के बाद, अब हम बात कर लेते हैं, आपको इस एप के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े -: Cash Credit Loan App से लोन कैसे लें? Cash Credit Loan App Review 2023 |
Piramal Finance Business Loan Interest Rate
Piramal Finance Business Loan के द्वारा आपको तकरीबन 2% प्रति माह तक का ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा जो कि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि और आप कितने समय के लिए लोन प्राप्त करते हैं इस पर निर्भर करेगा।
इन्हें भी पढ़े -: Trust Kredit Loan App से लोन कैसे लें? Trust Kredit Loan App Review 2023
Piramal Finance Business Loan Tenure Rate
Piramal Finance Business Loan की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 1 साल का समय दे दिया जाता है और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 4 साल के लिए भी ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Upwards Loan App से लोन कैसे लें? Upwards Loan App Review 2023 | Exclusive Offers ?
Piramal Finance Business Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 का होना चाहिए।
- आपकी आयु 24 से 72 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपका बिज़नस 3 साल पुराना होना चाहिए।
- आपको ITR भरा होना होगा।
इन्हें भी पढ़े -: Axis Bank Personal Loan 2023 से लोन कैसे लें? Axis Bank Personal Loan Review | Best Personal Loan
Piramal Finance Business Loan Documents Required
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई कार्ड
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
इन्हें भी पढ़े -: FatakPay Loan App से लोन कैसे लें? FatakPay Loan App Review 2023 | Best Loan App
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Piramal Finance Business Loan के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपके किसी दोस्त को बिज़नस लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।
[button color=”red” size=”medium” link=”https://lyricsdon.com/2023/04/piramal-finance-loan-app-review/” icon=”” target=”true”]Piramal Finance Personal Loan[/button]