IDBI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | IDBI बैंक से 10 लाख रुपए लोन लेने के लिए क्या करें?

lyricsdon08
6 Min Read
Share With Friends
IDBI Bank Personal Images

दोस्तों, सभी लोगो को पैसे की जरूरत है। पूरी जिंदगी दिन रात आदमी पैसे के पीछे फिरता रहता है, फिर भी इस महगाई के ज़माने अपनी में जरूरते पूरी नहीं कर पा रहा, तो दोस्तों अपनी जरूरतों को कही न कही से तो हमें पूरा करना ही पड़ेगा। इनको पूरा करने के लिए या तो उधार लो या लोन लो। अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ की IDBI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? लोन लेने की विधि क्या है?, IDBI बैंक से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो IDBI बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे, IDBI बैंक से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा IDBI बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा। इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना जी। आइये इस पोस्ट को शुरू करते है।

IDBI बैंक से कितना रुपए पर्सनल लोन ले सकतें हैं?

दोस्तों IDBI बैंक से आप 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।

इसे पढ़ें :- 10 लाख का लोन लेने का तरीका? | PM मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे मिलेगा?

IDBI बैंक से ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों IDBI बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर ब्याज दर 10.25% से शुरू होती है।

IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

IDBI बैंक से मिलने वाले लोन को भरने के लिए आपको 12 महीनो से लेकर 60 महीनो तक का समय मिलेगा।

इसे पढ़ें :- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से कौन-कौन से लोन प्राप्त कर सकते है? Rs. 40 लाख तक Personal Loan कैसे लें?

IDBI बैंक से लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म।
  • पहचान का प्रमाण : पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी।
  • पते का प्रमाण: यूटिलिटी बिल, लीज एग्रीमेंट या रेंटल एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट।
  • आय प्रमाण : नवीनतम वेतन पर्ची या फॉर्म 16 या पिछले 3 महीनों के बैंक खाते का विवरण।
  • केवाईसी दस्तावेज : पैन कार्ड और आधार कार्ड।
  • लोन आवेदन पत्र विधिवत भरा और हस्ताक्षरित।
  • अपने कर्मचारियों से रोजगार प्रमाण पत्र

इसे पढ़ें :- नई कार पर लोन कैसे लें? पुरानी कार पर लोन कैसे लें? कार लोन कैसे लें?

IDBI बैंक से लोन कौन–कौन ले सकता है?

  • उम्र 22 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई कमाई का जरिया होना चाहिए।
  • नौकरीपेशा लोगों के लिए आपकी न्यूनतम आय 15 हजार रुपया महीना होनी चाहिए।
  • अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो आपकी सालाना इनकम 2,40,000 होनी चाहिए।

IDBI बैंक से ही लोन क्यों ले?

  • कही से भी और कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • यहाँ से लोन बोहोत जल्दी अप्रूव हो जाता है।
  • 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • लोन अमाउंट का उपयोग कही पे भी कर सकते है।

IDBI बैंक से कौन-कौन से पर्सनल लोन मिलते हैं?

  • नौकरीपेशा आवेदकों के लिए पर्सनल लोन
  • गैर–नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
  • इन–बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ सैलरी अकाउंट
  • टॉप–अप पर्सनल लोन
  • इन–बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन अकाउंट

इसे पढ़ें :- महिला पर्सनल लोन लेने का तरीका? महिला पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

IDBI पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. IDBI बैंक की website (https://www.idbibank.in/) पर जाए यहाँ से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  2. इसके बाद आप लोन option में जाकर Personal Loan पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अगले पेज मे आपको IDBI Personal Loan के लिए apply बटन कर देना है ।
  4. इसके बाद अगले पेज मे आपसे पूछा जाएगा की क्या IDBI बैंक में आपका अकॉउंट है
  5. अगर अकाउंट है तो yes option को select करे नहीं है तो No option को select कर दे
  6. फिर इसके बाद IDBI Personal Loan Application Form भरना पड़ेगा, आपको अपनी सारी जानकारी देनी होती है।
  7. इसके बाद Submit बटन करने के बाद लोन देने वाली अधिकारी आपके details की जाँच करेंगे या फिर आपको फोन करके भी जानकारी ले सकते है।
  8. फिर यदि आप Loan के लिए योग्य होंगे तो आपके Loan के Approval की जानकारी फोन के द्वारा तथा मैसेज के द्वारा आपको दिया जाएगा ।

इसे पढ़ें :- बड़ौदा बैंक से Home लोन कैसे लिया जाता है?

दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना की आप IDBI बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। IDBI बैंक लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे IDBI बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और और भी बोहोत कुछ अपने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती टाइम दिया उसके लिए आपका धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *