अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो  लिरिक्स

Share With Friends
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो Lyrics: Best shiri krishna bhajan lyrics in hindi & english sung by Ramkumar Lakkha.

Posted on December 22, 2020


अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो  लिरिक्स (in hindi


देखो देखो यह गरीबी

यह गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पर

विश्वास लेकर आया हूं

मेरे बचपन का यार है, मेरा श्याम

यही सोचकर मैं आस करके आया हूं,,

अरे द्वारपालों…
कन्हैया से कह दो
अरे द्वारपालों…
कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया है

अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो

दर पर सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते, न जाने कहां से
भटकते भटकते, न जाने कहां से
तुम्हारे महल
करीब आ गया है

न सर पर है पगड़ी
न तन पर है जामा

बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा
और
बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा

एक बार मोहन से जाकर कह दो
तुम
एक बार मोहन से जाकर कह दो
कि मिलने सखा वर नसीब आ गया है

अरे द्वारपालों…
कन्हैया से कह दो

दर पर सुदामा गरीब आ गया है
सुनते ही दौड़े
चले आए मोहन..

लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुक्मणी को
बड़ा ही अचंभा
हुआ रुक्मणी को
बड़ा ही अचंभा
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया

बराबर में अपने
सुदामा बैठा है
चरण आंसुओं से श्याम ने दिलाए
ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का स तेरे करीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते न जाने कहां से
तुम्हारे महल के
करीब आ गया है….
जय श्री कृष्णा

About lyricsdon08

Check Also

श्री हनुमान चालीसा Song & Lyrics – S GULSHAN KUMAR, HARIHARAN

Share With Friendsश्री हनुमान चालीसा Song & Lyrics – GULSHAN KUMAR, HARIHARAN श्री हनुमान चालीसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *