Happy New Year 2022 Shayari

lyricsdon08
3 Min Read
Share With Friends

 Happy New Year 2022 Shayari


new year shayari, naya saal aap sabhi ko mubarak ho, happy new year shayari, happy new year ki shayari, naye saal ki shayari, happy new year shayari 2022, नया साल मुबारक हो शायरी, happy new year shayari in hindi 2022, naye saal pe shayari,
Happy New Year Shayari 2022 in Hindi : दोस्तो दुनियाभर में नव वर्ष ( New Year 2022 ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं.

Happy New year images with quotes
Happy New Year  2022 SMS in hindi  with images
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनां संदेश
New Year Resolution Quotes for fitness in hindi
Happy new year 2022 wishes in English

सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Shayari


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2021 का
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

बीत गया जो साल भूल जाये इस नये साल को गले लगाये
करते है हम दुआ रब से सर झुका के इस साल के सरे सपने पुरे हो आपके

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *