SBI Bank Se टू व्हीलर, बाइक लोन कैसे लें? Bike Loan Review

Share With Friends

स्टेट बैंक से आप टू व्हीलर, बाइक लोन , स्कूटर लोन प्राप्त करके किस्तो पर बाइक खरीद सकते हैं। एसबीआई से आपको काफी कम ब्याज दर पर बाइक लोन ले सकता है। बाइक लोन लेने के लिए आपको एसबीआई की किसी निकटतम शाखा से अप्लाई करना होगा। यदि आपका किसी एसबीआई बैंक ब्रांच में अकाउंट है। तो आपको अपने उसी बैंक ब्रांच में आवेदन करना चाहिए। जहां पर आपका अकाउंट है। यहां से आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिल सकती है। इसके साथ ही बाइक डीलर भी बैंकों के साथ टाइअप होते हैं। आप डीलर के द्वारा भी एसबीआई बैंक बाइक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बाइक लोन, टू व्हीलर Vehicle details

टू व्हीलर लोन, Bike लोन क्या होता है?

आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार, आपको बाइक की कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है। कुछ फाइनांस कंपनियाँ तो 90-95 प्रतिशत तक लोन देती हैं। टू-व्हीलर लोन के माध्यम से आप बाइक खरीद सकते हैं और सस्ती ईएमआई (समान मासिक किश्तों) में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

किस्तो पर एसबीआई बाइक लोन कैसे ले?

स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक है। इस बैंक से लगभग सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। स्टेट बैंक द्वारा SBI Bike Loan के लिए भी काफी आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। आप दो पहिया वाहन ऋण प्राप्त करके कोई भी टू व्हीलर जैसे – स्कूटर , मोटरसाइकिल , मोपेड और बैटरी से चलने वाले वाहन को खरीद सकते हैं। यहां पर आपको काफी कम ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही आपसे नाम मात्र की प्रोसेसिंग फीस भी लिया जाता है। SBI के दो पहिया वाहन ऋण की एक खास बात यह भी है। कि आपको यहां इस लोन के साथ निशुल्क दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है।

SBI द्वारा हम कितना टू व्हीलर लोन प्राप्त कर सकते है?

स्टेट बैंक से आपको बाइक खरीदने के लिए ऑन रोड प्राइस का 85% तक का लोन मिल सकता है। ऑन रोड प्राइस में बाइक की कीमत , रजिस्ट्रेशन चार्ज , इंश्योरेंस और रोड टैक्स आदि को शामिल किया जाता है। आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार, कुछ फाइनांस कंपनियाँ तो 90-95 प्रतिशत तक लोन देती हैं। टू-व्हीलर लोन के माध्यम से आप बाइक खरीद सकते हैं और सस्ती ईएमआई (समान मासिक किश्तों) में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

SBI से कौन बाइक लोन प्राप्त कर सकता है?

इसके तहत SBI बैंक के द्वारा कुछ पात्रताओं और दस्तावेजों को रखा गया है अगर व्यक्ति उन्हें रखता है तो बहुत आसानी से बैंक से बाइक लोन प्राप्त कर सकता है।

आपको किस्तो पर बाइक लेने के लिए सिक्योरिटी देनी होगी?

बाइक लोन या Kisto Par Bike/2 wheeler लेते समय आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि SBI बैंक आपकी बाइक को रेहननामा करना कर लेता है। लेकिन यदि आपको लोन देने में बैंक को ज्यादा रिस्क है। तो वह कोई सिक्योरिटी की मांग कर सकता है।

2 व्हिलर व्हीकल लोन, Bike Loan का टाइम पिरीड क्या होगा?

स्टेट बैंक द्वारा लिए गए 2 wheeler/बाइक लोन को आप 18 से 36 महीनों में भुगतान कर सकते हैं। लेकिन कुछ शर्तों को पूरा करके आप अधिकतम 84 महीनों की किस्त भी बनवा सकते हैं।

Bike Loan, Two व्हिलर व्हीकल लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र जैसे – पासपोर्ट , पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड आदि की कॉपी एवं ओरिजिनल
  • पते का प्रमाण पत्र जैसे – राशन कार्ड , बिजली बिल , टेलीफोन बिल , पासपोर्ट अथवा आधार कार्ड की कॉपी
  • अगर आपको सैलिरिड पर्सन हैं , तो सैलरी स्लिप
  • स्वयं के व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी अथवा ऑफिस ऐड्रेस
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए

मैंने आपको Two व्हिलर vehicle, Bike Loan की all Details दे दी है मुझे आसा है की आपको हमारा ये Honest Review जरूर पसंद आया होगा तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद

About lyricsdon08

Check Also

Axis Bank Home Loan Customer Care Number | Best Home Loan In 2023 |

Axis Bank Home Loan Customer Care Number | Best Home Loan In 2023 |

Share With FriendsAxis Bank Home Loan से आप होम लोन के लिए बड़े सरल तरीके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *