पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

lyricsdon08
9 Min Read
Share With Friends
Details of Pashu Kisan Credit Card

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत ही सीमांत और छोटे किसानों के लिए की गई है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। इस प्रकार के पशु किसान क्रेडिट कार्ड देश के अलग अलग राज्‍यों में राज्‍य सरकारों के द्धारा तथा केंद्रीय स्‍तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत बनाये जा रहे हैं। पशु क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों के लिए की गयी है जो किसान पशु पालन करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें अपने जानवर बेचने पड़ते हैं और फिर पशु लेने में असमर्थ होते हैं हम जानते हैं कोरोना के चलते सबसे ज्यादा लोग अपने गांव चले गए हैं जहां उन्होंने कृषि और पशुपालन करना शुरू कर दिया है वो लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उनके लिए सरकार द्वारा नयी योजना की घोषणा की गयी है जिसके अंतर्गत किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड बनाना होगा। कार्ड की सहायता से पशु खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।

इसे पढ़े :- Golden Rupee App Se Loan Kaise Le? Golden Rupee Review?

Pashu Kisan Credit Card से किसानों के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:-

  • किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे ₹40000 प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा।
  • अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे ₹60000 प्रति भैंस दिया जाएगा।
  • अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे₹4000 दिए जाएंगे।
  • इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो ₹16300 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
  • मुर्गी (अंडे देने वाली) 720 रूपए दिए जाएंगे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 योजना, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, लाभ

  • योजना का नाम – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • लाभार्थी – देश के सभी पशुपालक
  • शुरू किया गया – केंद्र सरकार के द्वारा
  • लाभ – पशुपालकों को बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुविधा राज्य के किसानो को उपलब्ध कराना
  • उद्देश्य – पशुपालन को ऊपर लेकर जाना और देश में पशुपालकों की स्थिति मैं सुधार लाना
  • आवेदन – ऑफलाइन बैंक के माध्यम से

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना और यह कैसे काम करती है?

  • Pmkisan Pashu Credit Card Scheme भी Kisan Credit Card Scheme (KCC) के समान ही है जैसे Kisan Credit Card Scheme (KCC) के अंतर्गत किसानों को जमीन के ऊपर लोन बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाते थे । इसी प्रकार से Pm Kisan Pashu Credit Card Scheme के तहत किसानों को लोन पशुओं को पालने के लिए बहुत कम ब्याज दरों पर दिए जाते हैं।
  • Pashu Kisan Credit Card Scheme के तहत किसान को जो भी लोन मिलता है उसे वह किस्तों में चुकाना होता है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) के तहत किसान लोन प्रति पशु के हिसाब से ले सकते हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रति पशु आपको कितना रुपए मिलता है?

  • यदि किसी पशुपालक के पास गाय हैं तो वह ₹40783 प्रति गाय ऋण के रूप में ले सकता है ।यह ऋण बैंक के द्वारा किसानों को किस्तों के रूप में दी जाती है Pashu Kisan Credit Card Scheme के तहत बैंक के वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को लोन 6 बराबर किस्तों में यानी कि ₹6797 प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा।
  • यदि किसान को किसी कारणवश किसी माह की किस्त नहीं मिल पाती है तो वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किस्त अगले माह प्राप्त कर लेगा।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान को जो भी रकम मिलती है वह रकम किसानों को अगले वर्ष 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होती है।
    योजना के तहत राशि लौटाने की अवधि 1 वर्ष के लिए तभी से शुरू होती है जब किसानों को इस योजना के तहत पहली किस्त की रकम मिलती है।

इसे पढ़े :- Axis Bank Se Car Loan Kaise Le? Car Loan Review?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 के लाभ?

Pashu Kisan Credit Card का किसानों को बहुत लाभ मिलता है जिससे किसानों को पशु लेने के लिए किस्तों पर लोन मिल जाता है:-

  • राशि का भुगतान 4 % वार्षिक ब्याज के दर वापस किया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदक को 1,60,000 की राशि मिलेगी।
  • आवेदक को किसी भी पशु को लेने के लिए लोन की अलग-अलग राशि प्रदान की जायेगी।
  • 40783 रुपये गाय लेने के लिए लोन दिया जाता है।
  • 60249 रुपये भैंस लेने के लिए।
  • 4063 भेड़/बकरी लेने के लिए।
  • 16327 रुपये सूअर लेने के राशि प्रदान की जाती है।
  • आवेदक को 7 % के हिसाब से प्रति वार्षिक ब्याज देना होगा जिसका समय पर ब्याज देने पर 3% का ब्याज हो जाता है।
  • यदि अपने एक साल के ब्याज का भुगतान कर दिया है तब आपको दूसरे साल की राशि प्रदान की जाती है।
  • यदि राशि 3 लाख है तब आवेदक को 12% ब्याज पर लोन प्राप्त होगा।
  • किसान अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में जा कर डेबिट कार्ड माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • पहले पशुपालकों को बैंकों से ऋण के लिये आवेदन करना होता था। लेकिन अब पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद लोगों को जरूरत पड़ने पर बहुत ही आसानी से ऋण हासिल हो जाएगा। जिससे वह अपने काम को और अधिक ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब हो पायेंगें।
  • साथ ही ब्‍याज दरें सरकार के द्धारा लागू किये गये नियमों के अनुसार बदलती भी रहती हैं। इसलिये समय समय पर ब्‍याज दरों के बारे में जानकारी अपने बैंक में जाकर पता करते रहना जरूरी होता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज?

अगर आप भी अपना पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:-

  • आधार कार्ड।
  • पहचान पत्र के तौर पर (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र )
  • किसान के लिए आवेदन की जाती है तो किसान रजिस्ट्रेशन की प्रति कॉपी।
  • बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है।

Pashu Kisan Credit Card Yojana के Top बैंक :-

  • एचडीएफसी बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • एक्सिस बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

  1. Pashu Kisan Credit Card योजना का लेने के लिए आपको आपको अपने नजदीकी बैंक या पशु पालन विभाग जाना होगा जाना होगा।
  2. ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजों को अपने साथ ले जाएं।
  3. उसके बाद आपको अपना पंजीकरण फॉर्म को लेना होगा।
  4. फॉर्म लेने के बाद उसे सावधानी पूर्वक भरें।
  5. उसके बाद आपको पूछे गए पत्रों को (आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटेर आईडी) की फोटो कॉपी को अपने फॉर्म के साथ लगाकर उसमे अपनी फोटो लगानी है।
  6. आपको अपने सारे कागजातों को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  7. फॉर्म जमा करने के एक महीने बाद आपका पशु क्रेडिट कार्ड बन कर आ जाएगा।
  8. आपको पुनः बैंक जा कर प्राप्त कर लेना है।

अब पूरे देश में KCC सुविधा रखने वाले किसान जानवरों को पालने, मुर्गी पालन करने, मछली पालन करने, झींगा मछली पालन करने तथा गाय भैंस पालने के लिये भी ऋण हासिल कर पायेंगें। Pashu Kisan Credit Card के जरिये सरकार इन पशुपालकों की अल्‍पकालिक ऋण आवश्‍यक्‍ताओं की पूर्ति करेगी। उम्मीद करते हैं आपको Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी हैं।

इसे पढ़े :- Lite Cash Loan App Se Loan Kaise Le? Lite Cash App Review?

Note :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Lyricsdon.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

Thanks

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *