Paytm App से लोन कैसे लें? Paytm se Loan Kaise Le in Hindi

lyricsdon08
9 Min Read
Share With Friends

Paytm App क्या है?

दोस्तों Paytm Personal Loan के बारे मे जानने से पहले हमें Paytm क्या है यह जानना बेहद जरुरी है। Paytm दुनिया का सबसे पसंदीदा और जाना माना Online Payment करने का All in one app है। जिसका इस्तेमाल करके आप आपका मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, EMI भुगतान जैसे कई अन्य सारे Online Payment सकते है। इसके अलावा आप आपके रिश्तेदार, दोस्त या अन्य किसी को भी पैसे भेज या मंगवा भी सकते है।

अब paytm ने अपने app के जरिये Instant Personal Loan देना भी शुरू किया है। जिसका उपयोग करके आप Paytm से पर्सनल लोन भी ले सकते हो। और आज हम इस लेख में सीखेंगे की आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके Paytm से पर्सनल लोन ले सकते हो।

Read :- KreditBee App से लोन कैसे ले? KreditBee App Interest Rate?

Paytm Loan App Review?

Paytm बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर खरीदारी करने में मदद करती है। जहां से आप 2.5 Lakh तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 100,000,000 से ज्यादा Downloads है। Paytm App रेटिंग और समीक्षा 4.6 है। ये एप्लिकेशन Apr 30, 2012 को शुरू करी गयी थी। Paytm लोन एप्लिकेशन आपको Paytm – One97 Communications Ltd. के द्वारा प्रदान करती है।

Paytm App की महत्वपूर्ण बातें :-

  • व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करें
  • 10K से शुरू होकर 2.5 लाख तक की लोन राशि प्राप्त करें
  • 3-60 महीनों के भीतर ऋण चुकाएं
  • वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) (प्रति वर्ष मासिक कमी): 10.5-48%
  • ऋण प्रसंस्करण शुल्क: 0- 6%

Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Paytm से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Paytm का मौजूदा ग्राहक होना जरुरी है। इसके अलावा आपका Paytm account full KYC होना भी जरुरी है। अगर आपने यह दोनों चीज़े करवा रखी है तो आप Paytm से पर्सनल लोन ले सकते हो।
अब जान लेते हैं paytm से कितने रुपए तक का लोन मिलता हैं

Read :- EarlySalery App से लोन कैसे लें? EarlySalery App Review

Paytm से कितनी राशि तक का Loan मिलता है?

दोस्तों हर एक बैंक या NBFC आपको एक तय निर्धारित राशि तक ही लोन देती है। अगर हम paytm की बात करे तो Paytm से आप कम से कम Rs. 10,000 का लोन, ज्यादा से ज्यादा Rs. 2.5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपकी Personal Loan की जरुरत 2.5 लाख तक है तो Paytm Personal Loan आपके लिए एकदम सही है। अब जान लेते हैं paytm से कितने % का ब्याज दर लगाया जाता है।

Paytm App पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है?

दोस्तों पर्सनल लोन एक ज्यादा जोखिम भरा ऋण है। आम तोर पर ऐसे ऋण श्रेणी का ब्याज दर ज्यादा ही होता है। और आपका ब्याज दर कई अन्य चीज़ो पर भी निर्भर करता है जैसे की आपका CIBIL Score, आपकी आय का जरिया, आपकी ऋण की अवधि, इत्यादि।

अगर आप Paytm से पर्सनल लोन लेने का विचार कर रहे है तो इसका ब्याज दर आपको कम से कम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) (प्रति वर्ष मासिक कमी): 10.5-48% का लगाया जाता है। ये ब्याज दर कम या ज्यादा लगाया जा सकता है, अन्य कई सारी बातों पर निर्भर करता है। जो कि Loan लेते वक़्त Paytm निर्धारित करता है। ऋण प्रसंस्करण शुल्क: 0- 6% लगाया जाता है।

  • उदाहरण :-
  • ऋण राशि: 100000, ब्याज 23%, प्रसंस्करण शुल्क 4.25%, कार्यकाल 18
  • लोन प्रोसेसिंग शुल्क: रु.4250
  • स्टाम्प शुल्क शुल्क: कानून के अनुसार लागू
  • ईएमआई प्रति माह: रु.6621
  • कुल ब्याज: रु.19178
  • संवितरण राशि: रु.94785
  • देय राशि: रु.119186

Paytm App Se पर्सनल लोन भरने के लिए कितना समय मिलता है?

हर Loan को चुकाने की एक अवधि होती है जो आप निर्धारित करते है की आप कितने समय में ऋण को वापिस करेंगे। अगर आप Paytm se personal loan ले रहे हो तो आप 3 से 60 महीनों में से कितना भी समय आपके हिसाब से चुन सकते हो। इतना समय आपको इस लोन को चुकाने के लिए काफी होगा।

Paytm Personal Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरुरी है?

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • बैंक आकउंट (Bank Account)

Paytm Se Personal Loan लेने के की पात्रता क्या है?

  • आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है
  • आपकी आयु कम से काम 18 वर्ष से ज्यादा और 55 वर्ष से काम होना जरुरी है।
  • आपके पास इस लोन को चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL Score 700 से अधिक हो।
  • आपने पहले से ही कोई बड़ी ऋण राशि न ली हो।

Paytm App में पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले आपको Google Play store में जा के Paytm की App को Download करना होगा। उसके बाद आपको Paytm app पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है।
  2. इसके बाद आपको Paytm app में जाकर Personal Loan का विकल्प चुनना है।
  3. Personal Loan के विकल्प में जाकर आपको आपकी कुछ निजी जानकारी देनी है। जैसे की आपका नाम, आपका Pan Card नंबर, आप कहा काम करते हो और आपके माँ और पापा का नाम इत्यादि।
  4. यह सब जानकारी देने के बाद आपका Personal Loan का Offer आपके सामने आएगा। जिसमे आपको पता चलेगा की आप कितने राशि के ऋण के लिए योग्य हो।
  5. उस Personal Loan के ऑफर का आपको चयन करना है और वहा आपको आपके कुछ जरुरी दस्तावेज तथा आपकी कुछ जरुरी जानकारी और बैंक आकउंट की डिटेल्स देनी है।
  6. जानकारी देने के बाद आपको आपकी Loan application को submit करना है। आपकी Personal loan application submit करने के बाद आपकी Loan application review के लिए जाएगी।
  7. जैसे ही आपकी Loan application Approve हो जाती है वैसे ही आपको Paytm App की तरफ से कॉल आएगा और आपका Loan amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
  8. दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना की Paytm Se Personal Loan kaise Lete Hain या milta hain । अगर आपको भी Paytm se personal loan लेना है तो आपको बस सिर्फ ऊपर दिए गए निर्देशोके का सही से पालन करना होगा।

Read it :- PaPa Money App Se Loan Kaise Le? PaPa Money App Review

डिजिटल सोना खरीदें और बेचें :-

शुद्ध 24K सोना (NABL प्रमाणित और BIS मान्यता प्राप्त) खरीदें, बेचें और उपहार में बिना किसी छिपी लागत के, 100% बीमाकृत लॉकरों में लाइव बाजार दरों पर संग्रहीत करें।

दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Paytm लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Paytm लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Paytm लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, Paytm लोन एप्लिकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, Paytm लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें हमने आपको सही जानकारी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर कोई जानकारी गलत हो जाती है, तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। कृपया जानकारी सत्यापित करें।

Thanks

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *