Pocketly App से लोन किस-किस को मिल सकता है?, Pocketly Loan App से ही लोन क्यूँ लें?

Share With Friends
Pocketly Loan App Images

Pocketly Loan App – Loan Apply Online, यदि आप एक स्व-नियोजित या वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो Pocketly आपके लिए ऐप है! पॉकेटली, भारत में कॉलेज के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए त्वरित, अल्पकालिक क्रेडिट की पेशकश करने वाला एक सुरक्षित ऐप है। ऋण प्राप्त करें और हाथ में नकदी है, कभी भी, कहीं भी! Pocketly लोन एप्लिकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है? Pocketly लोन एप्लिकेशन से कितने टाइम के लिए लोन मिलता है। Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आवेदन कैसे करे सकते है? Pocketly लोन एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी आज हम आपको देंगे।

पॉकेटली ऐप के पीछे:- एनबीएफसी पार्टनर्स फेयरसेट्स टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CIN: U67100HR2013PTC048659), NDX फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (CIN: U65990MH2018PTC317180) और स्पील फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (CIN: U65920MH1995PTC090558) हैं।

Pocketly Loan App Review?

Pocketly लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है, जहां से आप 10,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 5 लाख से ज्यादा Downloads है। ये एप्लिकेशन 16 Oct 2019 को शुरू करी गयी थी।

Pocketly Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है?

Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से आप 10,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आपको Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से दिए जाने वाले इंसान पर्सनल लोन की जानकारी हो गई है कि आपको यहां से कितनी राशि तक का लोन दिया जाएगा। अब हम बात कर लेते हैं Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाएगा उस लोन पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाता है।

Advertisements

इसे पढ़ें :- Kissht App Se Instant Loan कैसे ले ? Kissht App Review in Hindi

Pocketly Loan App से कितने % का ब्याज लगाया जाता है?

Pocketly लोन एप्लिकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है वह आपको 1%-3% तक का देखने को मिल सकता है। अधिकतम APR 12% से 36% तक का देखने को मिल सकता है। प्रोसेसिंग फीस ₹20 से ₹120. लागू जीएसटी अतिरिक्त।

उदाहरण के लिए :-
यदि व्यक्तिगत ऋण राशि ₹1,000 है और लागू वार्षिक ब्याज दर 36% है, तो 60 दिनों की अवधि के अंत में चुकाई जाने वाली राशि प्रसंस्करण शुल्क और ₹1,000 x 36% x 60/ का ब्याज होगा। 365 = ₹1090

दोस्तों Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो ब्याज दर देखने को मिलता है उसकी जानकारी आपको पता लग गई है। अब हम बात कर लेते हैं आपको Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा।

Pocketly App से कितने समय के लिए लोन दिया जाता है?

Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाता है वह लोन आपको कम से कम 61 दिन के लिए मिलता है। यानी इस कंपनी की सहायता से यदि आपको लोन प्राप्त करेंगे उस लोन को आप कम से कम 2 महीने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के द्वारा अधिक समय मिलता है वह तकरीबन 120 दिन का मिल जाता है।

पॉकेटली लोन ऐप की पात्रता?

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • इस लोन एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए।

इसे पढ़ें :- mPokket Se Instant Loan कैसे ले ? mPokket Review in Hindi

Pocketly Loan App से ही लोन क्यूँ लें?

  • Pocketly लोन एप्लिकेशन से आप लोन कहीं पर कभी भी ले सकते है।
  • हर एक भारतीय नागरिक Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन ले सकता है।
  • जिनका क्रेडिट हिस्टरी कम है या फिर है ही नही वह भी Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन ले सकते है।
  • यहाँ से लोन आपको बहुत जल्दी मिल सकता है।
  • Pocketly लोन एप्लिकेशन से आपको एक बार लोन अप्रूव हो जाता तो वह Pocketly लोन एप्लिकेशन के द्वारा आपके बैंक खाते में बहुत ही जल्दी ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • अगर आप Pocketly लोन एप्लिकेशन को ड्यू डेट से पहले लोन वापिस करते हो, तो आपको कोई pre-payement चार्जेस नही देखने को मिलते है।
  • आपको Pocketly लोन एप्लिकेशन से 24×7 कभी भी कहीं भी लोन मिल सकता है।

Pocketly App से कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  • आप की सेलफ़ी चाहिए होगी।
  • आपको दोस्तों आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • आप को पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • फिर आपको अपने बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी।
  • लोन के लिए आपको एड्रैस प्रूफ चाहिए होगा।

Pocketly Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. Pocketly लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको Pocketly लोन एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना होगा।
  3. आपको अपनी कुछ जानकारियां करनी होगी।
  4. आप Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए वैद्य माने जाते हैं तो आपको लोन देने की आज्ञा मिल जाती है।
  5. उसके बाद आपको Pocketly लोन एप्लिकेशन में कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।

इसे भी पढ़ें :- Sky Loan App से लोन कैसे ले? Sky Loan Review In Hindi

Friends आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Pocketly लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Pocketly लोन एप्लिकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Pocketly लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

आपका धन्यवाद।

About lyricsdon08

Check Also

FairCent Loan App से लोन कैसे लें? FairCent Loan App Review 2024

FairCent Loan App से लोन कैसे लें? FairCent Loan App Review 2024

Share With FriendsFairCent Loan App आधुनिक डिजिटल युग में, वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *