बिना सिबिल पर्सनल लोन कैसे ले, No CIBIL Personal Loan details, No CIBIL Personal Loan कहाँ से लें, No CIBIL Personal Loan लेने की जानकारी, No CIBIL Personal Loan Review in Hindi)
Read :- Creditt – Instant loan online Kaise Le? Creditt App Se Kitna Loan Mil sakta hai?
Friends, अगर आपका सिबिल ठीक है तो आपके पास ढेरों तरीक़े है जिनकी मदद से आप Personal Loan ले सकते है, लेकिन ऐसे भी Person है जिनका सिबिल स्कोर मेरी तरह कम है जिसकी वजह से उन्हें कही भी लोन नहीं मिलता। लेकिन जैसा की हम सभी अब डिजिटल हो गये है तो अब लोन के लिए बिना कही गये भी हमे आसानी से घर बैठे No CIBIL Personal loan आसानी से मिल जाएगा, दोस्तों यहाँ हम बिना सिबिल पर्सनल लोन एनबीएफसी रजिस्टर संस्था से लेंगे जहां हमे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के लोन आसानी से मिल जाएगा, हम यहाँ घर बैठे लगभग एक लाख तक का पर्सनल लोन सिर्फ़ अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स के ऊपर ले सकते है जिसके लिए हमे कही जाने की भी ज़रूरत नहीं होगी। ये No CIBIL Personal Loan हमे अपने फ़ोन की मदद से सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन ध्यान रखे की ये लोन बाक़ी के लोन की तुलना में थोड़ा महँगा ज़रूर होगा, क्योंकि ये लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिलता है इसलिए ये अनसिक्योर्ड लोन के केटेगरी में आता है, इस जानकारी का सीधा उदेश्य सिर्फ़ आपकी मदद करना है इसलिए कृपया जब भी यहाँ लोन के लिए आवेदन दे, साथ ही लोन ले।
बिना सिबिल पर्सनल लोन की जानकारी :-
कुछ दिनों पहले तो लोन लेने का बहुत ही कम से कम ज़रिया था जहां लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होना बहुत ज़रूरी था, तब आपको इनकम प्रूफ के साथ भागदौड़ भी करना होता था, लेकिन जिस तरह हम अपने सभी काम ऑनलाइन कुछ आसान से स्टेप पर पूरा कर लेते है कुछ इसी तरह अगर अब आपको पैसों की तत्काल ज़रूरत है चाहे आपका सिबिल कम ही क्यों ना हो आप ऑनलाइन लोन ले सकते है, अब ऐसे ढेरों आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड एनबीएफसी संस्था है जो अपने ग्राहकों को लोन अपने लोन ऐप के माध्यम से देते है, क्योंकि लोन लेने के लिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी, बस इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और सिर्फ़ केवाईसी करके आप ये लोन घर बैठे ले सकते है,
इन No CIBIL Personal Loan को लेने के लिए आपको कोई भी जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी, यहाँ तक की आपके इस लोन के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ देने और साथ में सिक्योरिटी या गारंटी भी देने की ज़रूरत नहीं होगी, यहाँ आपको 100,000/- तक पर्सनल लोन बिना सिबिल मिल जाता है साथ ही इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनों तक का समय भी मिलता है, दोस्तों यहाँ ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको फिजिकल वेयरफ़िकेशन भी देने की ज़रूरत नहीं,
ये बिना सिबिल पर्सनल लोन सभी ले सकते है, इन लोन ऐप की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है चाहे आपको अपने किसी भी ज़रूरत के लिए लोन क्यों ना चाहिए आपको बस कुछ मिंटो में यहाँ लोन मिल जाएगा आसानी से,
अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप यहाँ No CIBIL Personal Loan ले सकते है इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके अपनी बुझ की मदद से!
दोस्तों वैसे तो ढेरों NBFC Loan App है लेकिन ये कुछ बेहतरीन लोन ऐप है जो आपको तुरंत No CIBIL Personal Loan देते है, अब यहाँ बिना सिबिल पर्सनल लोन से मेरा मतलब ये है की अगर आपका सिबिल स्कोर अभी कम है क्योंकि आपने अभी तक कोई लोन कभी नहीं लिया है। आपका क्रेडिट स्कोर Negative में नहीं है तो आपको इन लोन ऐप से घर बैठे फ़ोन से लोन मिल जाएगा।
TrueBalance, Rapidrupee, Kreditbee, Smartcoin, Creditt ये सभी पर्सनल लोन ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएँगे, इनमें से कुछ एक लोन ऐप में आपको केवाईसी के साथ बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत पड़ सकती है।
Read :- SmartCoin Personal Loan App se Loan कैसे ले ? SmartCoin Review in Hindi
बिना सिबिल पर्सनल लोन के फ़ायदे?
सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है की आपको यहाँ No CIBIL Personal Loan मिल जाता है जिसके लिए आपको कोई गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है।
यहाँ आप एक लाख तक लोन 12 महीनों तक के भुगतान के समय के साथ ले सकते है।
इस पर्सनल लोन के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ यहाँ हमे केवाईसी की ज़रूरत होगी।
बिना सिबिल पर्सनल लोन लेने के लिए हमे कही भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं सिर्फ़ हम ये लोन घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के।
अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर हम ये बिना क्रेडिट स्कोर लोन सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में ले सकते है।
लोन के लिए लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार भी करने की ज़रूरत नहीं।
ये लोन 100% डिजिटल होने वाला है जहां आपको पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं होगी।
यहाँ हम एनबीएफसी रजिस्टर लोन ऑनलाइन लेने वाले है जिसका भुगतान अगर हम समय पर करते है तो हमारा सिबिल स्कोर भी बढ़ता है।
आप चाहे किसी भी जॉब में हो, महिला हो या पुरुष या आप पूरे भारत में कही से हो आपको यहाँ तुरंत लोन मिल जाएगा।
बड़ी बात इस No CIBIL Loan के लिए आपको कोई फिजिकल वेरिफिकेशन भी देने की ज़रूरत नहीं होगी।
आप इस लोन को अपने किसी भी ज़रूरत के लिए कभी भी ले सकते है।
यहाँ इस पर्सनल लोन के भुगतान के तुरंत बाद ही इस लोन को आप तुरंत दुबारा से ले सकते है बिना किसी परेशानी के।
लोन के भुगतान के लिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी आप घर बैठे भुगतान भी कर पायेंगे।
आसान ईएमआई की सुविधा होती है जिससे भुगतान करते समय आपको आसानी होगी।
लोन का भुगतान समय से पहले भी करने की आज़ादी होगी जहां आपको कोई भी अतिरिक्त राशि नहीं देना होगा।
इस बिना सिबिल लोन को लेने के लिए आपको कोई भी जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी।
आपको बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले ज़्यादा ब्याज देना पड़ता है क्योंकि ये लोन बिना गारंटी और सिक्योरिटी आपको मिलता है,
ये लोन आपको बेशक एक लाख तक का मिले लेकिन ध्यान रखे यहाँ आपको शुरू में बहुत कम से कम लोन मिलता है यानी ये लोन शुरू में 2000 भी हो सकता है, फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का समय पर भुगतान करते जाएँगे आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है
यहाँ लोन का भुगतान समय पर ना करने पर आपको ढेरों रिकवरी कॉल आते है और ये तब तक लगातार आते है जब तक की आप भुगतान कर ना दे, साथ ही आपको पेनालिटी भी देना पड़ता है
आपको यहाँ कोई भी गारंटी देने की ज़रूरत नहीं होती लेकिन जब आप यहाँ लोन ऑनलाइन लेते है तब आप अपने फ़ोन के ढेरों परमिशन देते है जैसे की कैमरा, लोकेशन इत्यादि जो किसी सिक्योरिटी से कम नहीं, की आप अभी कहाँ है इसकी भी जानकारी इस लोन देने वाली संस्था को होती है
Read :- TrueBalance App se Loan कैसे ले ? True Balance App Review in Hindi
बिना सिबिल पर्सनल लोन उदाहरण :-
ये उदाहरण हमे समझाएगा की अगर हम यहाँ No CIBIL Personal Loan लेते है तो हमे यहाँ क्या खर्च देना होगा, हालाकि ये भी सिर्फ़ एक उदाहरण है :-
- यहाँ अगर आपको 70000 का पर्सनल लोन मिल जाता है बिना सिबिल स्कोर
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनों का समय मिल सकता है
- आपके इस लोन पर 30% का सालाना ब्याज देना होगा जो यहाँ होगा 21000 के आसपास
- दोस्तों यहाँ आपको इस लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस देना होगा जो होगा 7000+GST
- आपके खाते में ये लोन आएगा 61000 के आसपास
- अब अगले 12 महीनों तक आपके लोन का EMI होगा 7583
- आपने यहाँ कुल भुगतान किया इस लोन का 91000 के आसपास
- आपको इस लोन पर कुल खर्च देना पड़ा लगभग 30000 के आसपास
आपने देखा अगर आप ये बिना सिबिल पर्सनल लोन यहाँ लेते है तो 12 महीनों में 30% के ब्याज पर 70000 के लोन का आपको 30000 के क़रीब खर्च आएगा, इसलिए कृपया समझदारी से लोन ले, वैसे अगर आपको तुरंत लोन चाहिए ये एक बेहतर तरीक़ा हो सकता है लोन लेने का
Read :- KreditBee App से लोन कैसे ले? KreditBee App Interest Rate?
बिना सिबिल पर्सनल लोन के लिए डॉक्युमेंट्स?
- पैनकार्ड।
- आधार कार्ड।
- लोन ऐप से सेल्फ़ी।
- आधार OTP चाहिए होगा लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने के लिए।
Read :- Hero FinCorp App में लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? 1.5 लाख तक का तत्काल ऋण कैसे लें?
बिना सिबिल पर्सनल लोन के लिए योग्यता?
- आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी।
- आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन चाहिए होगा।
- सेविंग अकाउंट के साथ यहाँ आपको NACH की ज़रूरत पड़ सकती है।
- आपके शहर में बिना सिबिल पर्सनल लोन देने वाले लोन ऐप की सेवा भी होनी चाहिए।
Read :- RapidRupee – Personal Loan App Se लोन कैसे ले? RapidRupee App Review
बिना सिबिल पर्सनल लोन लेने का तरीका?
- इन बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में प्ले स्टोर की मदद से इनस्टॉल करे।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाये।
आपको केवाईसी करना होगा जिसके लिए डॉक्युमेंट्स, अपने बारे में पूरी जानकारी, बैंक डिटेल्स और लोन ऐप से सेल्फ़ी देनी होगी
कुछ ही देर में अब अगर आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
No CIBIL Personal Loan के लिए आपको पहले आधार OTP के ज़रिए लोन एग्रीमेंट को इसाइन करना होगा।
आपको अब NACH अप्रूवल देना होगा जिसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
ये पर्सनल लोन अब अप्रूवल के बाद सीधा आपके खाते में आ जाएगा। - दोस्तों यहाँ बिना सिबिल पर्सनल लोन लेना ज़्यादा बहुत ही आसान होता है साथ ही अगर आप समय पर अपने इस लोन का भुगतान करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) धीरे धीरे बढ़ता है और तब आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाता है।
Read :- RupeeWay – Personal Loan App से लोन कैसे ले? How Loan Apply
बिना सिबिल पर्सनल लोन समीक्षा?
अगर आपके पास गारंटी, इनकम प्रूफ और क्रेडिट स्कोर है तो आपके पास बहुत से तरीक़े है पर्सनल लोन लेने के लेकिन अगर आपको No CIBIL Personal Loan लेना है तो ये भी एक बेहतरीन ज़रिया हो सकता है। हालाकि ये अशुरक्षित लोन है इसलिए लोन पर ब्याज ज़्यादा ज़रूर देना होगा, अगर आपको अगले 5 मिनट से भी कम समय में लोन की ज़रूरत है तो इससे बढ़िया लोन शायद आपको नहीं मिलगा, लेकिन ध्यान ये भी रखे की बाक़ी के लोन के मुक़ाबले यहाँ आपको ज़्यादा लोन पर ब्याज देना होगा, इसलिए कम से कम लोन ले। उम्मीद है आपको इस पोस्ट ले लोन लेने में जरूर मदद मिलेगी , कृपया इसे अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे।
धन्यवाद