सस्‍ता होम लोन चाहिए? इन सरकारी बैंकों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के इंटरेस्ट रेट्स?

Share With Friends
Home Loan Interest Rate

आज इस महगाई के दौर मैं घर बनाना आसान नहीं रहा, मगर घर की रहने के लिए सब को जरूरत है, अपना घर बनाने के लिए या तो बैंक से होम लोन लें या किसी कंपनी से होम लोन लें तभी घर बनाने का सपना साकार हो सकता है, आज हम आपको कुछ बैंक आवर कुछ कम्पनीयो के नाम और उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने वाले है ताकि आप को जिस भी कंपनी या बैंक का रेट उचित लगे उस से होम लोन लेकर अपने घर बनाने के सपने को साकार कर सकें

होम लोन की ब्याज दरें – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भले ही क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटाईं, लेकिन आपके पास सस्ते होम लोन का मौका अब भी है। होम लोन अब तक की सबसे निचली दरों पर मिल रहे हैं।

होम लोन की ब्याज दरें – अपने घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन आपकी मदद करता है। लेकिन इसके लिए उन्‍हें ऐसे लोन ऑफर की तलाश होती है, जिसमें कम ब्‍याज दर पर लोन मिल सके। ज्यादातर 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भले ही क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटाईं, लेकिन आपके पास सस्ते होम लोन का मौका अब भी है। होम लोन अब तक की सबसे निचली दरों पर मिल रहे हैं। कई बैंक आपको बेहद कम दरों पर लोन ऑफर कर रहे हैं, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 7 फीसदी से भी नीचे के रेट में होम लोन मिल जाएगा।

अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो निचे दिए गए बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से होम लोन ले सकते हैं। घर खरीदते समय इस बात पर सबसे पहले ध्यान देने योग्य बात कि ईएमआई कैसे चुकाएंगे। होम लोन की ईएमआई सैलरी के 34-35 फीसदी से ज्यादा ना हो और दोस्तों अगर आप लोन की किस्तें सैलरी के 50 फीसदी से अधिक ना हो तो लोन भरने में आसानी रहती है।

Read :- यूको बैंक से लोन लेने का तरीका क्या है? | गृह ऋण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बैंक ब्‍याज दर

  • भारतीय स्‍टेट बैंक = 6.95-8.75 फीसदी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा = 7.95-8.35 फीसदी
  • पंजाब नेशनल बैंक = 6.75-7.90 फीसदी
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया = 6.50-7.30 फीसदी
  • यूको बैंक = 7.90-8.10 फीसदी
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया = 8.80-12.65 फीसदी
  • पंजाब एंड सिंध बैंक = 6.65-7.60 फीसदी
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र = 6.90-8.40 फीसदी
  • बैंक ऑफ इंडिया = 6.95-8.35 फीसदी
  • इंडियन ओवरसीज बैंक = 7.15 फीसदी
  • ICICI बैंक = 8.40-9.45 फीसदी
  • कोटक महिंद्रा बैंक = 6.64-7.30 फीसदी
  • एक्सिस बैंक = 6.90-11.50 फीसदी
  • केनरा बैंक = 6.90-8.90 फीसदी
  • HSBC बैंक = 7.94-8.04 फीसदी
  • करुण व्‍यास बैंक = 7.15-9.55 फीसदी
  • धनलक्ष्‍मी बैंक = 7.85-9.00 फीसदी
  • साउथ इंडियन बैंक = 8.75 फीसदी
  • RBL बैंक = 8.85-11.30 फीसदी
  • कर्नाटक बैंक = 7.50-8.85 फीसदी

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के रेट्स

कंपनी ब्‍याज दर

  • टाटा कैपिटल = 6.70 फीसदी
  • LIC हाउसिंग = 7.95-8.10 फीसदी
  • PNB हाउसिंग=8.75-10.90 फीसदी
  • HDFC लिमिटेड = 8.65-9.15 फीसदी
  • आदित्‍य बिड़ला बैंक = 8.50-12.50 फीसदी
  • रेपको हाउसिंग फाइनेंस = 8.3-10.15 फीसदी
  • रिलायंस होम फाइनेंस = 9.75-13 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व = 8.60-14 फीसदी
  • इंडियाबुल्‍स हाउसिंग = 7.60 फीसदी

Read :- HDFC Bank से Online होम लोन कैसे मिलेगा? एचडीएफसी होम लोन – आवास ऋण ब्याज दर?

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई ये पोस्ट कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों व् रिस्तेदारो के साथ शेयर करना न भूले
धन्यवाद

About lyricsdon08

Check Also

Money Box Loan App से लोन कैसे लें? Money Box Loan App Review 2023 |

Money Box Loan App से लोन कैसे लें? Money Box Loan App Review 2023 |

Share With FriendsMoney Box Loan App Money Box Loan App क्या हैं? यहाँ से आपको …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *