Navi Loan App से आपको 2 तरह से लोन मिल जाते है। आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी लोन एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी देंगे। आपको Navi Loan Application से कितने तक का लोन मिल सकता है? Navi Loan Application से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? Navi Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? Navi Loan Application से कितने प्रकार का लोन मिल सकता है। Navi Loan Application से लोन के लिए आवेदन कैसे करना है?
इन्हें भी पढ़े -: Money View Loan App से लोन कैसे लें | Money View App Review 2023 |
Navi Loan Application से आपको 2 तरह के लोन मिलते है।
- Cash Loan
- Home Loan
Cash Loan में आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Home Loan में आपको 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
Navi Loan Application से अगर आप Cash Loan लेना चाहते है तो आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है। Navi Loan Application से अगर आप Home Loan लेने वाले है तो आपको यहाँ से 5 करोड़ तक का होम लोन मिल सकता है। यानि आपको Navi Loan Application से 20 लाख से 5 करोड़ तक लोन भी मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े -: Hero Fincorp Loan App से लोन कैसे लें | Hero Fincorp Loan Review
Navi Loan Application के द्वारा आपको Cash Loan पर 9.9% से लेकर 45% के ब्याज पर लोन मिल सकता है। Navi Loan App से आपको Home Loan पर कम से कम 8.74% के ब्याज पर लोन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े -: RBS Loan: Personal Loan Kaise Le? Interest Rate & Review?
Navi Loan Application की सहायता से आपको Cash Loan 3 से 72 महीने के लिए मिल सकता है। Navi Loan App से आपको 30 साल के लिए Home Loan मिल सकता है। Navi Loan Application से आपको 3 महीने से 30 साल के लिए लोन मिल सकता है।
- सबसे पहले आपको Navi Loan Application को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है।
- आपने अपनी एलिगिबिलिटी को चेक करना है।
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
- इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
- आपने अपना बैंक खाता इस एप्लिकेशन में भरना है।
- इसके बाद आपने Auto-Pay सेट करना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़े -: UrbanMoney App Se Loan Kaise Le? | Interest Rate, Review?
- Navi Loan Application से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- Navi Loan App से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपकी जो मासिक आए हैं वह आपके बैंक खाते में ही होनी चाहिए।
- आपकी सालाना मासिक आय 3 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: Self Employed पर्सनल लोन कैसे लें? | लोन चाहिए यदि नौकरी नहीं है? No Problem
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Navi Loan Application के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: MoneyWide se loan kaise lein? | Loan App से 3 लाख का लोन कैसे मिल सकता है?