MyMoneyMantra Loan App से लोन कैसे लें? MyMoneyMantra Review 2023 |

Rahul Don
5 Min Read
Share With Friends

MyMoneyMantra Loan App

MyMoneyMantra Loan App से आपको पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। MyMoneyMantra Loan Application से आपको लोन कैसे मिल सकता है? ये जानने के लिए आपा हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। MyMoneyMantra Loan Application से कितने तक का लोन मिल सकता है? यहाँ से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? यहाँ से लोन के लिए कौन कौन सी एलिगिबिलिटी को पूरा करना होता है? आज के इस पोस्ट में इन सभी के बारे में आपको जानकारी देंगे. तो प आज की इस पोस्ट को काहिर तक जरुँर पढ़े।

 

MyMoneyMantra Loan App से लोन कैसे लें?

MyMoneyMantra Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको MyMoneyMantra Loan Application को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

MyMoneyMantra Loan App Loan Amount

MyMoneyMantra Loan App Loan Amount

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से आपको कम से कम ₹10 हज़ार का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है। और अगर आप यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको ₹50 लाख तक का  लोन किया जा सकता है। यहाँ पर आपको क्रेडिट लाइन के ज़रिये मिल जाते है।

MyMoneyMantra Loan Application के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि के बारे में जान लेने के बाद, अब हम बात कर लेते हैं,  आपको इस एप के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़े -: NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023 Apply

MyMoneyMantra Loan App Interest Rate

MyMoneyMantra Loan Application के द्वारा आपको तकरीबन 10.5% से 30% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।

ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम बात कर लेते हैं आपको MyMoneyMantra Loan Application की सहायता से कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है।

इसे भी पढ़े -: SmartCoin Loan App से लोन कैसे लें | SmartCoin Loan App Review 2023 |

MyMoneyMantra Loan App Tenure Rate

MyMoneyMantra Loan Application की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 12 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 60 महीने के लिए भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े -: Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht App Review 2023 |

MyMoneyMantra Loan App Eligibility Criteria

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी कम से कम आयु 18 साल की होनी चाहिए।
  • आपके पास एक आय का सोर्स होना चाहिए।

इसे भी पढ़े -: Rufilo Business Loan App से लोन कैसे लें ? Review 2023

MyMoneyMantra Loan App Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेलफ़ी

इसे भी पढ़े -: Stashfin Loan App से लोन कैसे लें ? Stashfin App Review 2023

तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको MyMoneyMantra Loan Application के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -: Fibe Loan App से लोन कैसे लें | Fibe Loan App Review 2023 |

इसे भी पढ़े -: StashFin Loan App Se Loan Kaise Le 2023 |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *