Arijit Singh & Rupali Moghe Atak Gaya & Song lyrics

Share With Friends

 Arijit Singh & Rupali Moghe Atak Gaya & Song lyrics


अटक गया Song Lyrics: The song is sung by Arijit Singh and Rupali Moghe, and has music by Amit Trivedi while Varun Grover has written the Atak Gaya Lyrics. The music video of the Atak Gaya song is directed by Harshavardhan Kulkarni , and it features Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar.

अटक गया Song Lyrics


जब चलते चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े रूल सभी
और खुल के करले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी

तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है

तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है

कभी झील है तू और
कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा

कभी धुप है तू और
कभी तारो की छाओं है
सारा ही है सहारा मेरा


 
जब बाकी दुनिया धुंधली लगे
जब रात भी उजली उजली लगे
जब दिल को दुआ मालुम पड़े
हर धड़कन जट से बूम करे
बूम करे, बूम करे

तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है

तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है |

Credits :-
Song: Atak Gaya (अटक गया)
Singers: Arijit Singh & Rupali Moghe
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Varun Grover
Produced by: Amit Trivedi
Music on Zee Music Company

About lyricsdon08

Check Also

Baarishan Mohabbat Wali Song Lyrics (Hindi)

Share With FriendsMohit Chauhan – Baarishan Mohabbat Wali Song Lyrics New hindi song Baarishan Mohabbat …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *