नई कार पर लोन कैसे लें? पुरानी कार पर लोन कैसे लें? कार लोन कैसे लें?

lyricsdon08
11 Min Read
Share With Friends
Car Loan Image

कार लोन कैसे लें :– समय के साथ लोग चाहते हैं उनका जीवन सुधरे और तरक्की मिले। लोग अपनी लाइफ स्टाइल बदलने के लिए अपने जीवन में सुख सुविधाओं को अपनाते हैं। लाइफ स्टाइल बदलने में कार लेना शामिल है। लोगों का कार खरीदने का सपना होता है, वर्तमान समय में जब एक व्यक्ति के पास अपना खुद की कोठी हो। तब उसकी एक इच्छा होती है। कि उसके पास अपनी खुद की कार-गाड़ी हो। आज के समय में कार आवश्यकता की चीज भी बन चुकी है। आप अपनी कार खरीदने की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण इसे पूरा नहीं कर पा रहे। आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पास कार लोन लेने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है। आप चाहे तो कार के लिए लोन लेकर अपनी तमन्ना को पूरा कर सकते हैं।

जब लोन, कार लोन या किसी भी तरह का लोन हो लेने की बात आती है। तो लोगों के दिमाग में अजीब तरह के प्रश्न उठते हैं। कि वह लोन कैसे ले? उसे लोन लेने में कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप कार लोन कैसे लें? कार लोन किथे मिलेगा? कार लोन पर ब्याज दर कितने प्रतिशत लगेगी? साथ ही कार लोन आप कितनी समय के लिए ले सकते हैं? क्या आप कार लोन पुरानी कार के लिए भी लोन ले सकते हैं? अन्य सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के अंदर मिल जाएंगे। जिसे पढ़कर कार लोन लेने में सही मार्गदर्शन मिलेगा।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड से लोन? PM Mudra Loan Yojana kya hai

कार लोन क्या है?

यह एक प्रकार का पर्सनल लोन है जिससे आप किसी भी नयी या पुरानी कार खरीदने के लिए किसी भी बैंक में अप्लाई करके ले सकते है। कार लोन एक नई या पुरानी कार खरीदने के लिए लोन के रूप में सरकारी बैंक व प्राइवेट कंपनी से ली गई धनराशि होती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है। जब कोई लोन किसी कार को खरीदने के लिए लिया जाता है। तो उसे कार लोन कहा जाता है। आप नई और पुरानी दोनों प्रकार की कार के लिए लोन ले सकते हैं। लेकिन नई कार के लिए लोन लेना थोड़ा आसान और सस्ता है। जबकि पुरानी कार के लिए लोन लेना थोड़ा मुश्किल और महंगा है। इस लिए हमेशा नई कार पर ही लोन लेना फायदेंबंद होता है।

कार पर कितने Rs. लोन मिल सकता है?

कार लोन के बारे में बात करने पर आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा। कि आपको कार के लिए कितना लोन मिल सकता है। आपको कार खरीदने के लिए कार के मूल्य का 80 से 90% तक का कार लोन मिल सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि आपको एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन मिल सकता है। आपको कार ऑन रोड प्राइस पर प्रदान की जाती है। इसके साथ ही आपके लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर भी आपके कार लोन को निर्धारित किया जाता है। आप की मासिक आय और अन्य प्रकार के लोन भी आपके कार लोन लेने की क्षमता को प्रभावित करते हैं। भुगतान योग्यता देखकर ही कार के लिए लोन दिया जाता है।

कार लोन आप कहां से ले सकते हैं?

आजकल लगभग सभी बैंक कार लोन प्रदान करते हैं। प्रमुख बैंकों में :-

  • SBI Bank (SBI Car Loan Yojna) 8.70% से लेकर 9.20%
  • ICICI Bank (ICICI Car Loan Yojna)
  • HDFC Bank
  • Bank Of India
  • Bank Of Baroda
  • Panjab National Bank
  • Axis Bank
  • IDFC First Bank

आदि बैंक कार के लिए लोन प्रदान करते हैं। ज्यादातर कार डीलर और फाइनेंस कंपनियों का आपस में तालमेल होता है। कार डीलर के यहां से ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आपको डीलर के यहां से महंगा लोन मिल सकता है। लेकिन यदि आप अपने स्तर पर बाहर से ले लेंगे। तो आपको निश्चित तौर पर कुछ अलग से फायदा होगा।

इसे पढ़ें – RapidRupee – Personal Loan App Se लोन कैसे ले?

कार लोन कितने ब्याज दर पर मिलता है?

जो कार लोन लेना चाहते हैं उन्हें कार की कीमत के हिसाब से ब्याज दर देना होता है। कार लोन का ब्याज दर बैंक व कंपनी अपने हिसाब से लेते हैं जो कम और ज्यादा भी हो सकता है। ब्याज दर के बारे में जानकारी बैंक व कंपनी से संपर्क करने पर पता चल जाती है। मुख्य तौर पर बैंक व कंपनी 8.70% से 9.20% तक ब्याज दर लेते हैं। ब्याज दर से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं :-

  • कार लोन के अंतर्गत नई कार पर 7.25% से 13.75% तक ब्याज दर लिया जाता है।
  • कार लोन के अंतर्गत पुरानी कार पर 12.50% से 17.50% तक ब्याज दर लिया जाता है, बैंक व कंपनी के आधार पर ब्याज दर भिन्न हो सकते हैं।
  • प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर करीब ₹500 से ₹5000 तक देने पड़ते हैं, विभिन्न बैंक व कंपनी के चार्ज भिन्न हो सकते हैं।
  • कार लोन पर जीएसटी देनी पड़ती है जो बैंक व कंपनी द्वारा अलग-अलग हो सकते हैं।
  • ब्याज दर को कम कराने की कोशिश करें। प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कम कराने की कोशिश करें।

कौन कौन सी बातों के अनुसार निर्धारित करते हैं?

  • कार लोन लेने वाले की आयु।
  • कार लोन लेने वाले की इनकम सोर्स।
  • कार लोन लेने वाले की सालाना सैलरी।
  • कौन सा बैंक व कंपनी कार लोन पर कितना ब्याज दर लेती है इसकी जानकारी बैंक व कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पता लग सकती है। बैंक व कंपनी जाकर भी वहांँ के अधिकारी से ब्याज दर संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि कितने समय के लिए ब्याज दर कितना मिल सकता है।

नई कार के लिए लोन :– नई कार के लिए लिया जाने वाले लोन नई कार लोन के अंतर्गत आता है। नई कार लोन चुकाने की समय अवधि 1 से 7 साल तक निर्धारित की गई है। लोन ब्याज दर लगभग 9% से 14% निर्धारित होती है।

पुरानी कार के लिए लोन :- पुरानी कार के लिए लिया जाने वाला लोन पुरानी कार लोन के अंतर्गत आता है जिसे यूज्ड कार लोन भी कहा जाता है। पुरानी कार के लिए लोन की ब्याज दर अधिक होती है। पुरानी कार लोन भुगतान की समय अवधि अधिकतम 5 साल तक की होती है।

कार लोन प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो।
  • आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16।
  • व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • पहचान के प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।
  • पते के प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि में से कोई एक।

इसे पढ़ें – Life Cash App Se लोन कैसे ले? Life Cash App Interest Rate?

क्या कार पर लोन लेने पर टैक्स में छूट मिलती है?

अक्सर हमारे मन में यह सवाल भी उठता है। कि क्या कार लोन भुगतान करने से हमें टैक्स में किसी प्रकार की छूट मिलती है, या नहीं। बात करें कार लोन की तो कार लोन भुगतान करने पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है।

कार लोन भरने के लिए कितना समय मिलता है?

कार लोन का समय 1 से 7 साल के बीच का होता है। अधिकतर 3 से 5 साल के लिए लोन लिया जा सकता है. कई बैंक में कार लोन लेने का समय 7 साल होता है। कार लोन की समय अवधि का ईएमआई और ब्याज दर पर भी असर पड़ता है। कार लोन का समय अगर कम है, तो ब्याज दर कम होगी और ईएमआई में उतने ही समय की राशि मिलेगी। अधिक समय अवधि के लिए कार लोन लेने पर ब्याज दर ज्यादा होती है।

कार लोन कौन-कौन व्यक्ति ले सकते हैं?

  • कार लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो।
  • कार लोन लेने के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • कार लोन लेने के लिए सालाना कमाई 3 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • कार लोन के लिए टेलीफोन बिल व पोस्टपेड बिल की ज़रूरत पड़ती है।
  • इनकम सोर्स की ज़रूरत पड़ती है।
  • नौकरी करने वालों के पास 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। बैंक अकाउंट की सैलरी स्लिप की जानकारी देनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें – Pay with Ring से लोन कैसे लें? Pay with Ring Intrest Rate?

दोस्तों यदि आपको अपनी कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। तो आप कार लोन कैसे लें? कार लोन क्या है? कार लोन आप कहां से ले सकते हैं? कार लोन कौन-कौन व्यक्ति ले सकते हैं? कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन की पूरी जानकारी आपको कहीं ना कहीं हेल्प जरुर करेगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *