IIFL Loans – Loan Apply Online, ग्राहकों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन होना चाहिए। यह ऐप आपको ऋण के लिए आवेदन करने में मदद करेगा और हमारे साथ आपके सभी मौजूदा ऋणों का पूरा दृश्य भी प्रदान करेगा। एप्लिकेशन को एक सुविधाजनक लॉगिन प्रक्रिया, आसान नेविगेशन और उपयोग में आसानी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बैंक और वित्तीय संस्थान उन लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करते हैं जिन्हें किसी आपात स्थिति में वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है जो उनके जीवन में हो सकती है। आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार अपना रीपेमेंट चुन सकते हैं। चाहे वह आपकी पढ़ाई का खर्च हो, शादी का खर्च हो या विदेश यात्रा का खर्च हो या अचानक चिकित्सा खर्च हो, पर्सनल लोन आपको आवश्यक वित्तीय बैकअप प्राप्त करने में मदद कर सकता है। IIFL पर्सनल लोन उन ग्राहकों को न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क पर दिया जाता है, अब जान लेते हैं, IIFL Loans क्या हैं? आज हम आपको एक बहुत ही नई ओर Loan application के बारे मे बताने जा रहे है जो आपको पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है। उस एप्लीकेशन जा नाम है – IIFL Loans.
Read :- भारतपे से 10 लाख रूपये का लोन आसानी से कैसे मिलेगा? | भारतपे क्या है?
IIFL loans ऐप की समीक्षा?
IIFL लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन के 10 लाख से ज्यादा Downloads है। IIFL Loans App रेटिंग और समीक्षा 4.6 की है। ये एप्लिकेशन Oct 12, 2015 को शुरू करी गयी थी। IIFL लोन एप्लिकेशन आपको IIFL Finance Limited के द्वारा लोन प्रदान करती है।
IIFL loans से व्यक्तिगत ऋण के लिए उत्पाद सुविधाएँ?
- INR 5,000 से INR 1,00,000 तक के ऋण प्राप्त करें
- 100% ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रक्रिया – आवेदन पर केवल कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं
- 24 घंटे के भीतर वितरण
- न्यूनतम एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) 22% है और अधिकतम एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) 28% है
- न्यूनतम कार्यकाल 3 महीने और अधिकतम कार्यकाल 12 महीने है
- प्रोसेसिंग शुल्क 2% – 4% है
- सफल पुनर्भुगतान पर उच्च ऋण प्राप्त करें
IIFL loans में कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
- आपको यहां से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपना आधार card को verify कराना होगा।
- उसके बाद आपको अपना पैन card verify करना होगा।
- आपको आपके पिछली तीन महीनों की सैलरी स्लिप दिखानी होंगी।
- इसके इलावा कंपनी आपका सिब्बल स्कोर भी चेक करता है।
Read :- Hero FinCorp App में लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? 1.5 लाख तक का तत्काल ऋण कैसे लें?
IIFL loans Eligibility?
- उम्र 25 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
- वह कार्यरत होना चाहिए।
- उसकी मासिक तनख्वाह ₹15,000 से अधिक होनी चाहिए।
- Loan की धनराशि इस बात पर निर्भर करती है की आपके खाते मे कितनी जमा राशि है।
- आपके खाते से Transaction होते रहना चाहिए।
IIFL loan से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?
दोस्तों आपको बता दे की आप IIFL loan app के जरिये ₹5000 से लेकर ₹1,00,000 तक की राशि का loan ले सकते है। इसके इलावा app के जरिये आपको कितनी राशि तक का loan उपलब्ध करवाया जाएगा यह सब आपकी credit score को देख कर और बाकि डाक्यूमेंट्स की जांच करने के बाद आपको app की तरफ से नोटिफिकेशन आ जाएगा की app काम से काम और ज्यादा से ज्यादा कितनी तक की राशि loan ले सकते है।
IIFL loans App ब्याज किस दर से लगाया जाता है?
दोस्तों आप जो धनराशि इस बैंक के जरिये loan लेते है उस पर आपको कम से कम 22% और ज्यादा से ज्यादा 28% वार्षिक प्रतिशत दर का ब्याज लगेगा। प्रोसेसिंग शुल्क 2% – 4% लगेगा।
उदाहरण :-
ऋण राशि: ₹20,000
कार्यकाल: 180 दिन (6 महीने)
ब्याज लगाया गया: ₹ 1,426 (प्रति वर्ष 24%)
प्रोसेसिंग शुल्क: ₹236 (ऋण राशि का 1% – ₹200 + जीएसटी @ 18% – ₹36)
वितरित राशि: ₹19,764
ईएमआई राशि: ₹ 3,571
ऋण राशि ₹ 20,000 है। वितरित राशि ₹ 19,764 है। कुल ऋण चुकौती राशि ₹ 21,426 है।
Read :- महिला पर्सनल लोन लेने का तरीका? महिला पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
IIFL loans App ब्याज भरने के लिए कितना समय दिया जाता है?
उसका tenure रेट 3 महीने से लेकर 12महीने का होगा । इसका मतलब यह हुआ की आप जो राशि loan लेते है उसको वापिस करने के लिए आपको तीन महीने से लेकर एक साल तक का समय मिलेगा दूसरे शब्दों मे आपको एक साल तक का समय मिलेगा इस राशि को वापिस करने का।
IIFL loans app से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस IIFL loans ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- आपको इसमें अपनी google id से साइन अप करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा। इसके लिए आपको इसमें एक मोबाइल नंबर इस ऐप में भरना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। क्युकी आपकी उस फ़ोन पर otp आएंगे ।उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आए हुए एक ओटीपी को इस IIFL loan ऐप में भरना है। फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
- आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां देनी होगी जैसे कि आपका नाम क्या है, आप की जन्म तिथि क्या है, आप कहां रहते हैं और भी कुछ छोटी-मोटी जानकारियां जो आपको इस IIFL loan ऐप में देखने को मिल जाएंगी।
- फिर आपको अपनी पसंद से लोन चुनना है।
- फिर आपको दस्तावेज अपलोड करने हैं जो हमने आपको ऊपर बताए हैं।
- फिर आपको आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपको 10 मिनट के अंदर अंदर बता दिया जाएगा कि आप इस IIFL loan app से से loan लेने के काबिल है या फिर नहीं।
- अगर आप यहां से लोन लेने के लिए सक्षम होते हैं तब आपको आधे घंटे के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में लोन की राशि डाल दी जाएगी।
Read It :- Magic Loan – Personal Loan App Se Loan Kaise Le? Magic Loan – Personal Loan App Review?
Freinds आज हमने यह जाना कि किस तरह से हम ऑनलाइन एक एप्लीकेशन के जरिए बहुत ही आसानी से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वह भी मात्र कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करके और एलिजिबिलिटी के क्राइटेरिया को पूरा करके। हमें उम्मीद है कि आपको इस ऐप के जरिए बहुत ही सहायता मिलेगी।
Thanks