Rs. 30,000 तक का लोन mPokket से कैसे लें? Students Loan Kaise Apply Karein?

lyricsdon08
11 Min Read
Share With Friends
mPokket : Instant Loan App Images

mPokket से लोन लेने का तरीका – अगर आप एक स्टूडेंट है या किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तो भी हर किसी को कभी न कभी किसी इमरजेंसी या किसी यात्रा प्लान के या अन्य चीजों के लिए अर्जेंट लोन की जरूरत पड़ती है ऐसे में mPokket : Personal Loan & Student Loan App – यदि आप एक स्टूडेंट है और महीने के खत्म होने से पहले दैनिक खर्च खत्म हो जाता है या फिर आपको तुरंत स्कूल फीस भरनी, हॉस्टल फीस, किराया, कहीं घूमने जाना, कुछ खरीदना इत्यादि खर्चों का निपटाने में मुश्किल हो रही है।
कुछ ही मिनटों में ₹500 से ₹30,000 तक के तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए mPokket ऋण ऐप का उपयोग करें! हमारी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और यह सबसे सुरक्षित इंस्टेंट लोन ऐप है। बस mPokket डाउनलोड करें और पर्सनल लोन स्वीकृत करवाएं, राशि आपके बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में तुरंत जमा हो जाएगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वेतनभोगी पेशेवर हैं या छात्र, आप न्यूनतम दस्तावेज और छोटे लेनदेन शुल्क के साथ तत्काल नकद ऋण या छात्र ऋण और आसान ईएमआई प्राप्त कर सकते हैं। एमपोकेट (mPocket) सबसे अच्छा छात्र ऋण ऐप और वेतनभोगी ऋण ऐप है। कॉलेज के छात्रों के लिए तत्काल ऋण और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तत्काल ऋण प्राप्त करें। बस इस ऑनलाइन ऋण ऐप को खोलें और जब भी आपके पास पॉकेट मनी की कमी हो या आप किसी आपात स्थिति में या अपनी यात्रा योजनाओं को निपटाने के लिए और बहुत कुछ करने के लिए तत्काल नकद ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसे उधार लेने के विकल्प के रूप में मानें। सर्वोत्तम इंस्टेंट लोन ऐप के साथ सब कुछ व्यवस्थित करें।

mPokket Instant Loan App Review?

एम पॉकेट एक स्टूडेंट, सैलरीड पर्सन को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से दैनिक जरूरतों के लिए जैसे स्कूल फीस भरने,कॉलेज फीस भरने, किराया, रिचार्ज बिल पेमेंट करने इत्यादि कार्यों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन में से एक है जो की खासकर स्टूडेंट्स और सैलरीड पर्सन को उनकी जरूरतों के हिसाब अधिकतम 30,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है। वर्तमान समय में mPokket एप्लिकेशन के 10,000,000 से ज्यादा Downloads है। mPokket App रेटिंग और समीक्षा 4.3 है। इस App को 7 दिसंबर 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर एम पॉकेट एनबीएफसी कंपनी द्वारा लांच किया गया था जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है, और आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है। इससे पता चलता है कि यह एक भरोसेमंद ऐप है। mPokket विशेष रूप से सैलरीड पर्सन, स्टूडेंट को लोन प्रदान करता है। यह प्लेटफार्म भारत में सबसे कम समय में कम इंटरेस्ट रेट पर इंस्टेंट लोन राशि बैंक खाते में प्रदान करने की सुविधा देता है। हमारे RBI द्वारा पंजीकृत NBFC, mPokket Financial Services Private Limited द्वारा ऋण दिए जाते हैं। हम कानूनी रूप से अनुपालन और अच्छी तरह से विनियमित हैं।

इसे भी पढ़ें :- Lightning Rupee – Secure Loan से ही लोन क्यों? आवेदन करने का ढंग क्या है?

mPokket Instant loan Details :-

  • ऋण राशि – 500 रुपये से 30,000 रुपये
  • ब्याज दरें – 0% से 4% प्रति माह
  • कार्यकाल – 61 दिन से 120 दिन

mPokket App से लोन लेने हेतु eligibility?

  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • mPokket केवल कॉलेज स्टूडेंट और सैलरीड पर्सन को ही लोन देती है।
  • स्टूडेंट के पास कॉलेज आईडी कार्ड और सैलरीड पर्सन के पास सैलरी स्लिप या ज्वाइनिंग लेटर होना जरूरी है।
  • सैलरीड पर्सन की सैलरी न्यूनतम 9,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • सैलरीड पर्सन का मासिक वेतन उसके बैंक या चेक के माध्यम से उसे प्राप्त होनी चाहिए।

mPokket से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज?

Students के लिए :-

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , ड्राइविंग लाईसेंस , वोटर आईडी कोई भी एक)
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • केवाईसी डिटेल

वेतनभोगी पेशेवरों के लिए :-

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , ड्राइविंग लाईसेंस , वोटर आईडी कोई भी एक)
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप / ज्वाइनिंग लेटर
  • एड्रेस प्रूफ
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • केवाईसी डिटेल

इसे भी पढ़ें :- Magic Rupee App Se के लिए आवेदन कैसे करें? Magic Rupee App Interest Rate?

mPokket Instant App की विशेषताएं?

  • 30,000 रुपये तक का तत्काल व्यक्तिगत ऋण
  • लोन राशि आपके बैंक या paytm खाते में 2 मिनट के अंदर ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • लचीले पुनर्भुगतान विकल्प, जिसे आप 4 माह के अंदर भुक्तान कर सकते है।
  • समय पर भुगतान के लिए रिवॉर्ड दिए जाते है।
  • यह विशेष कर स्टूडेंट और सालारिड पर्सन के लिए है और उन्हें लोन उपलब्ध कराती है ।
  • लोन लेने को पूरी प्रॉसेस 100% ऑनलाइन और सेफ है ।
  • आपको 24 घंटे सपोर्ट प्रोवाइड करती है।

mPokket App कितना लोन मिलता है?

mPokket App के द्वारा लोन राशि Rs 500 to Rs 30,000 तक ले सकते हैं। यह लोन आवेदक के CIVIL SCORE के ऊपर भी डिपेंड करता है कि आपको कितना अमाउंट मिल सकता है। जब आपको approval मिल जाता है तो आप इस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में भी ADD कर सकते हैं।

mPokket Loan कितने समय के लिए मिलता है?

mPokket App से लोन लेने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों की अवधि दी जाती है, जिसे आप मासिक किस्तों या फिर एक साथ भी जमा कर सकते हैं। इस लोन को तुरंत आई मुसीबतों या फिर जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। यदि आप समय पर लोन को जमा करते हैं आपका सिविल स्कोर भी बढ़ने लगता है, और अधिकतम लोन राशि के योग्य हो सकते हैं।

mPokket App Interest Rate किस दर से लगाया जाता है?

mpocket Personal Loan को लेने के लिए आपको 0% से 4% प्रति माह के हिसाब से देना होता है, लोन का इंटरेस्ट रेट आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि,APR, इनकम इत्यादि कारकों पर निर्भर करता है। यहां पर आपको कुछ फीस एंड चार्जेस भी देने होते हैं,प्रसंस्करण और ऋण प्रबंधन शुल्क 50 रुपये से 200 रुपये + 18% जीएसटी के बीच ऋण राशि के आधार पर 142% की अधिकतम एपीआर के साथ है। Late Fee लोन राशि पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ें :- PhoneParLoan App से लोन कैसे ले? PhoneParLoan App Interest Rate?

उदाहरण के लिए, एक छात्र या वेतनभोगी व्यक्तिगत ऋण के लिए :-

  • ऋण राशि – 2000 रुपये
  • कार्यकाल – 3 महीने
  • ब्याज दर – 24% प्रति वर्ष
  • प्रसंस्करण और ऋण प्रबंधन शुल्क – 200 रुपये
  • प्रोसेसिंग शुल्क पर जीएसटी – 36 रुपये
  • कुल ब्याज – रु 120
  • अप्रैल – 71%
  • ऋण राशि 2000 रुपये है।
  • कुल ऋण चुकौती राशि 2356 रुपये है जिसमें ब्याज और अन्य सभी शुल्क शामिल हैं।

mPokket में लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले mPokket App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें उसके बाद ऐप को ओपन कीजिए ।
  2. अब आपको मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद गेट ओटीपी का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लें।
  3. अब आप फेसबुक या गूगल अकाउंट के माध्यम से साइन अप कर सकतें हैं । अब आप अपना नाम ईमेल, आईडी और पासवर्ड डाल लें।
  4. अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम पता जन्मतिथि इत्यादि।
  5. इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  6. इसके बाद कुछ समय के लिए इंतजार करें, यहां पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है, अपने अनुसार लोन राशि इंटरेस्ट रेट समय अवधि को चुने।
  7. अब लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आईएफएससी कोड, बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें।
  8. अब आपको एक वीडियो केवाईसी करनी होगी जहां पर स्क्रीन पर आए हुए नंबर को दर्ज करें, और अपनी बेसिक जानकारी बताएं।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
  10. कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके द्वारा बताए गए बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त हो जाती है।

mPokket Customer Care Number :-

सहायता के लिए हमें support@mpokket.com पर ईमेल करें। www.mpokket.in/ पर किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं।

इसे भी पढ़ें :- आधार कार्ड से लोन? PM Mudra Loan Yojana kya hai?

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने जाना mPokket ऐप के बारे में कि कैसे आप mPokket ऐप से लोन ले सकते है और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है मुझे आशा है की आपको इस आर्टिकल की गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी और आप mPokket से लोन लेने में समर्थ होंगे अगर आपको आर्टिकल अच्छी लगी हो आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो इसे अपने उन मित्रों के साथ शेयर जरूर करें जो कॉलेज स्टूडेंट है या कोई नौकरी में है और जिन्हे इंस्टेंट लोन की जरूरत है।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *