10 लाख का लोन लेने का तरीका? | PM मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे मिलेगा?

lyricsdon08
13 Min Read
Share With Friends
PM मुद्रा लोन Photo

PM मुद्रा लोन – आर्थिक तोर पर कमजोर आदमी जैसे :- गरीब-मजदूर को लोन कैसे मिलेगा – लोन की सबसे एक गरीब, मजदूर आदमी को ज्यादा जरुरत होती है, क्योंकि आर्थिक कमजोरी में एक गरीब आम आदमी ज्यादा ही जूझता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा बताने वाले हैं। एक समय हुआ करता था जब आम आदमी को लोन मिलना बहुत मुश्किल होता था, क्योंकि सभी बैंक और वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्ति को लोन देना पसंद करते हैं जिनके पास आय का कोई निश्चित श्रोत होता है और जो लोन की समय पर चुकौती कर देते हैं। लेकिन एक कमजोर आदमी के पास ना तो आय का कोई निश्चित श्रोत होता है और ना ही इस बात की गारंटी होती है कि वह तय समय सीमा के अंतर्गत लोन की चुकौती कर देता, इसलिए बैंक और वित्तीय संस्थान गरीब आदमी को लोन देने में कतराते हैं।

Contents
गरीबों के लिए PM मुद्रा लोन योजना क्या है?मुद्रा लोन योजना का लाभ गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम उठा सकते हैं क्या?गरीब, मजदूर आदमी को लोन कैसे मिलेगा?प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कितने प्रकार का लोन दिया जाता है?मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?PM मुद्रा लोन के लिए पात्रता मापदंड क्या होने चाहिए?मुद्रा लोन से कितना लोन ले सकते हैं?PM मुद्रा लोन पर कितना % ब्याज लगता है?मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है?PMMY के द्वारा कौन-कौन बिज़नस लोन ले सकते हैं?मुद्रा लोन योजना से गरीब, मजदूर आदमी लोन कैसे लें?ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?ऑफलाइन मुद्रा लोन के तहत आवेदन कैसे करें?मुद्रा योजना संपर्क विवरण :-मुद्रा लोन की प्रमुख विशेषतायें क्या हैं?Question & Answer
Contents hide

गरीबों के लिए PM मुद्रा लोन योजना क्या है?

PM मुद्रा लोन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक की सहायता की जाती है। जिसके अंतर्गत एक गरीब, आम आदमी भी अपने छोटे–मोटे काम से लेकर बड़े बिज़नस करने के लिए भी लोन ले सकता है।

मुद्रा लोन योजना का लाभ गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम उठा सकते हैं क्या?

ये लोन कमर्शियल बैंक, छोटे वित्त बैंकों, RRBs, MFIs और NBFCs के द्वारा प्रदान किये जाते हैं. लोन के लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

गरीब, मजदूर आदमी को लोन कैसे मिलेगा?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए यह पूरा लेख जरुर पढ़ें, क्योंकि हम इसमें आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा गरीब, आम आदमी को लोन कैसे मिलेगा की पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को – गरीब, मजदूर आदमी लोन कैसे ले।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कितने प्रकार का लोन दिया जाता है?

तीन प्रकार के लोन ले सकता है जैसे :- शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन

  1. शिशु लोन – इस प्रकार के लोन में एक गरीब आदमी 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है।
  2. किशोर लोन – इस प्रकार के लोन में 50001 से लेकर 500000 रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  3. तरुण लोन – इस प्रकार के लोन में उधारकर्ता 5 लाख एक (500001) रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है।

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट कम से कम 3 माह का

PM मुद्रा लोन के लिए पात्रता मापदंड क्या होने चाहिए?

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक ने किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान से किसी भी अन्य प्रकार का लोन लिया है और उसे समय पर जमा नहीं कर रहा है तो इस स्थिति में आवेदक को लोन नहीं दिया जायेगा।
  • आप लोन का इस्तेमाल कहाँ करने वाले हैं इसकी पूरी जानकारी लिखित रूप से बैंक को देनी होगी।
  • यदि आपके पास यह सारी योग्यता है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा लोन से कितना लोन ले सकते हैं?

आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना या गरीब लोन योजना के तहत 5 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी सम्पति को गिरवी रखे ले सकते हैं, आप अपने द्वारा शुरू किये जाने वाले व्यवसाय के आधार पर लोन की राशि ले सकते हैं।

PM मुद्रा लोन पर कितना % ब्याज लगता है?

मुद्रा लोन पर ब्याज की दर आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है। कई सारे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक मुद्रा लोन ऑफर करते हैं और सभी लोन प्रदाताओं के पास कुछ निश्चित दिशानिर्देश होते हैं जिसके आधार पर वह ब्याज के अंतिम दर तय करके आवेदकों को लोन प्रदान करवाते हैं।

मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है?

गरीब, मजदूर लोन योजना या मुद्रा लोन की चुकौती के लिए आवेदक को 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है। यह समय अवधि लोन की राशि पर निर्भर करती है।

PMMY के द्वारा कौन-कौन बिज़नस लोन ले सकते हैं?

  • गरीब आदमी
  • मजदूर आदमी
  • दुकानदार
  • कृषि क्षेत्र
  • बिज़नस वेंडर
  • सर्विस आधारित कंपनियां
  • मरम्मत की दुकानें
  • खाद्य उत्पादन उद्योग
  • ट्रक ड्राईवर
  • Self-employed
  • Small scale manufacturers
  • Handicraftsmen

मुद्रा लोन योजना से गरीब, मजदूर आदमी लोन कैसे लें?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको इन्टरनेट एक्सेस करना और ऑनलाइन Form Fill करना आता है तो आप ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको इन्टरनेट पर ऑनलाइन Form Fill करना नहीं आता है तो आप ऑफलाइन भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे पढ़े :- EarlySalery App से लोन कैसे लें? Aasaani Se Loan Kaise Milata Hai?

ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आप PMMY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें :-

  1. इसके बाद उस वित्तीय संस्थान और बैंक को सेलेक्ट कीजिये जिसके द्वारा आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं।
  2. मुद्रा लोन का प्रकार (शिशु, किशोर, तरुण) सेलेक्ट करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  3. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालिए और फॉर्म को विधिवत भरिये।
  4. फॉर्म में अपने जरुरी दस्तावेजों को Attach कीजिए और सम्बंधित वित्तीय संस्थान में जाइए।
  5. वित्तीय संस्थान में मुद्रा लोन के बारे में बात करिए और फॉर्म को जमा करवा लीजिये।
  6. आप एक बार फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को जमा करवा देते हैं तो ऋणदाता उन्हें Verify करेंगे।
  7. सब कुछ सही पाया जाता है तो 1 या 2 हफ्ते के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

इसे पढ़े :- Turrant Loan App से लोन कैसे लें ? Turrant Loan App इंटरेस्ट रेट?

ऑफलाइन मुद्रा लोन के तहत आवेदन कैसे करें?

मुद्रा योजना के तहत ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है :–

  1. सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएँ और ब्रांच मैनेजर से मिलें।
  2. ब्रांच मैनेजर से मुद्रा लोन के विषय पर बात करें और उन्हें बताएं कि आप कहाँ इस लोन को इस्तेमाल करने वाले हैं, वह भी लिखित रूप से बताना होगा।
  3. बैंक के कुछ अधिकारी आपके व्यवसाय वाले स्थान को Check करने आयेंगे।
  4. यदि ब्रांच मैनेजर आपके व्यवसाय प्लान से संतुष्ट हो जाते हैं तो आगे की प्रोसेस के लिए आपको लोन आवेदन फॉर्म बैंक की तरफ से दिया जायेगा।
  5. आपको लोन आवेदन फॉर्म को Fill कर लेना है और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ Form को बैंक में जमा करवा लेना है।
  6. इस प्रकार से आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल तैयार हो जायेगी।
  7. अब कुछ दिनों के बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

मुद्रा योजना संपर्क विवरण :-

  • कस्टमर केयर नंबर – 022 67221465 / 1800 180 11
  • ईमेल – help@mudra.org.in
  • पता – SWAVALAMBAN BHAVAN, C-11, G-BLOCK, BANDRA KURLA COMPLEX, BANDRA EAST, MUMBAI – 400 051

मुद्रा लोन की प्रमुख विशेषतायें क्या हैं?

  • गरीब मजदूर व्यक्ति को भी मुद्रा लोन योजना से लोन आसानी से मिल जात है।
  • आप बिना संपार्श्विक और सुरक्षा के लोन के सकते हैं।
  • उधारकर्ता की क्रेडिट गारंटी सरकार के द्वारा ली जाती है।
  • बहुत ही किफायती ब्याज दरों पर बिज़नस लोन प्रदान किया जाता है।
  • छोटे बिज़नस, दुकानदार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • इस योजना के द्वारा उन स्थानों में लोन के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है, जहाँ बेसिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • महिलाओं को ब्याज पर भी छूट मिल जाती है।
  • इस योजना के द्वारा लिया गया लोन केवल बिज़नस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे पढ़े :- FlexiLoans से लोन कैसे ले ? FlexiLoans से कितना लोन मिल सकता है?

Question & Answer

Q. मुद्रा योजना के द्वारा कितने रूपये तक का लोन ले सकते हैं?

Ans :- मुद्रा लोन योजना के द्वारा 5 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Q. मुद्रा लोन कौन बैंक देते हैं?

Ans :- लगभग सभी पब्लिक सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर के बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते हैं, आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए बात कर सकते हैं।

Q. क्या मुद्रा लोन लेने के लिए किसी प्रकार की संपार्श्विक की जरुरत होती है?

Ans :-जी नहीं आपको किसी भी प्रकार के संपार्श्विक या सुरक्षा की जरुरत नहीं होती है. यानि आपको लोन लेने के लिए अपनी किसी प्रकार की सम्पति गिरवी नहीं रखवानी पड़ती है।

Q. मेरा सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो क्या मैं मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकता हूँ?

Ans. :-जी हाँ आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने के बावजूद भी आप मुद्रा लोन योजना के द्वारा लोन ले सकते हैं, क्योंकि मुद्रा लोन को देते समय आपका सिबिल स्कोर नहीं देखा जाता है।

Q. मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

Ans. :- मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के 1 से 2 सप्ताह के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।

Q. गरीब को लोन कैसे मिलेगा?

Ans :- गरीब, आम आदमी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- IndiaLends Personal Loan App Se Loan Kaise Lein? IndiaLends Se Loan Lene Ke Fayde?

दोस्तों, यदि आप भी कुछ बड़ा करने की चाह रखते हैं तो PM मुद्रा योजना आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। गरीब, आम आदमी को लोन कैसे मिलेगा, इस लेख में हमने आपको PM मुद्रा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है और साथ ही आपको बताया है कि इस योजना के द्वारा गरीब, आम आदमी लोन कैसे लें, आप PM योजना के द्वारा अपने जरुरत के अनुसार लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं, इस लेख में इतना ही हमें पूरी उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि गरीब आम आदमी को लोन कैसे मिलेगा, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Thanks

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *