अगर आपको किसी भी स्तिथि में जल्दी से जल्दी लोन चाहिए तो आपको शायद ही कोई तुरंत लोन देने वाली अप्प या बैंक से सम्पर्क करना होगा क्योंकि कोई भी बैंक बिना नियम फॉलो करे आपको ऐसे ही बैंक लोन नहीं दे देती। इसमें कम से कम 7 दिन लग सकते हैं। लेकिन इमरजेंसी के समय इतना इंतज़ार नहीं कर सकते। ऐसे में Personal लोन एप्स आपकी हेल्प कर सकते हैं जिनसे आप जल्दी से जल्दी लोन ले सकते हैं वो भी 5 से 10 मिनट के मामूली से समय में। अगर आप साल 2023 में लोन लेना चाहते है तो हम आपको ऐसे एप्स के नाम बताने वाले है जो एमरजैंसी में, जब भी आपको रुपए की जरूरत हो तो आपकी जरूरत को कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते है, मगर लोन लेने से पहले आप इन सभी अप्स के बारे में पूरी जानकारी लेले ताकि आप को लोन चुकाने में कोई दिकत ना आये, कोनसा अप्प कितना लोन दे सकता है, कितने टाइम के लिए लोन दे सकता है, इंटरेस्ट रेट क्या लगेगा, अन्य खर्चा क्या लगेगा, टाइम पर लोन न भरने पर कितना जुर्माना लगेगा, कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे। इन सभी बातो की जानकारी के बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करें, ताकि लोन वापसी के टाइम आपको कोई दिकत न आये आइए जानते हैं सबसे जल्दी लोन देने वाले लोन एप्स के बारे में
सबसे जल्दी लोन देने वाले लोन एप्स?
रैपिड पैसा ऐप (Rapid Paisa App)
मणि व्यू ऐप (Money View App)
इंस्टामनी ऐप (InstaMoney App)
क्रेडिट बी ऐप (KreditBee App)
नीरा ऐप (Nira App)
नवी लोन ऐप (Navi Loan App)
पेसेंस ऐप ( PaySense App)
धनी ऐप (Dhani App)
एमपॉकेट ऐप (mPocket App)
ट्रू बैलेंस ऐप (TrueBalance App)
किश्त ऐप (Kissht App)
ब्रांच ऐप (Branch App)
लोन एप्स से लोन लेने के लिए आवेश्यक दस्तावेज?
लोन एप्स के लोन लेना बहुत ही आसान है। बस आपको इसमें प्रूफ के लिए कुछ डॉक्युमेंट् की जरूरत होगी। इसके बाद आपको हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है
कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- आवेदक का आधार कार्ड व पैन कार्ड
- आधार नंबर व बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- मोबाईल नंबर
- स्वयं की फोटो
- लोन लेने वाले के हस्ताक्षर
लोन अप्लाई करने का तरीका?
- ऊपर बातये गए ऐप्स में से किसी भी लोन एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड करें।
- ऐप ऑपेन करके अपने मोबाईल नंबर और OTP द्वारा उसमें साइन अप्प करिए।
- इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
- इसके बाद आपको लोन अमाउन्ट चूज़ करने को कहा जाएगा।
- इतना करने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा जिसका अमाउंट आपके बैंक में ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा।
Friends आज के इस आर्टिकल में आपने जाना Loan Apps के बारे में और इससे कैसे लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा और भी बहुत कुछजाना इन एप्स के बारे में, जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद आप Fastest लोन हेतु आसानी से आवेदन कर पाएंगे और अगर आपके लिए दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हे Fastest लोन की जरुरत है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
Thanks