Aadhar Card Se Loan Kaise Le? | आधार कार्ड से 10 लाख रूपये तक का लोन

lyricsdon08
14 Min Read
Share With Friends
Aadhar Card Se loan Images

दोस्‍तो, अपने जरुरी कामों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेता है। आज के समय में लोन लेना पहले के जितना मुश्किल नहीं है आप घर बैठे आसानी से कुछ दस्तावेजों के सहारे लोन प्राप्त कर सकते हैं। सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड वालों को 10 लाख रूपये तक का लोन, और इसमें क‍िसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार 10 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है। दोस्‍तो आज हम सभी कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी म‍िलती नहीं है, क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा कम्‍पीटीशन हो गया है। तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ तो करना ही पडेगा। घर और परिवार का खर्चा भी तो चलाना है ना।
दोस्‍तो सरकार हमें खुद का रोजगार के ल‍िए बोलती है और यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍दी नहीं है और आपको खुद का घर बनाना है या खुद ब‍िजनेस शुरू करना है और आप लोन प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड की मदद से आसानी से लोन म‍िल सकता है। इसमें हमने आपको आधार कार्ड से लोन लेने की प्रोसेस स्टेप वाइज बताई है, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस पोस्ट को और जानते हैं Online आधार कार्ड से लोन कैसे लें, हिंदी में।

ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन के मुख्य बिंदु?

  • लोन का नाम – Aadhar Card Loan
  • लोन का प्रकार – Home and Non- Home Loan
  • कितना लोन मिलता है – 10 हजार से 10 लाख तक
  • कितना ब्याज लगता है – 11 to 14.50% प्रति वर्ष
  • लोन लेने के लिए वेबसाइट Aadharhousing.com

इसे पढ़े :- FlexiLoans से लोन कैसे ले ? FlexiLoans से कितना लोन मिल सकता है?

ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

आधार कार्ड से लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान है, लेकिन कई सारे लोगों को आधार कार्ड से लोन लेने वाली सही वेबसाइट के बारे में पता नहीं होता है इसलिए उन्हें आधार कार्ड से लोन लेने में समस्या आता है।

आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए नीचे बतायी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं :-

Step 1 – सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके Aadharhousing.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Step 2 – इसके बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।
आधार कार्ड से लोन
Step 3 – अब आपको यहाँ पर I Want to Apply के नीचे Select का Option मिलेगा, आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
आधार कार्ड लोन अप्लाई
Step 4 – इसके बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है।
First Name – अपना नाम जो आधार कार्ड पर है।
Surname – अपना Surname दर्ज करें।
Email ID – ईमेल ID दर्ज करें।
Mobile Number – मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड में लिंक है।
Landline Number – अपना लैंडलाइन नंबर भरें, अगर नहीं है तो इसे छोड़ सकते हैं।
Date of Birth – अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
Pin Code – अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करें।
अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
अपने नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज करें।
अपने आय का प्रमाण सेलेक्ट करें, या अपने रोजगार को सेलेक्ट करें। जैसे कि आप Salaried है या Businessma.
आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
आप लोन क्यों लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
कितना लोन लेना चाहते हैं 10 लाख से कम या 10 लाख से अधिक उसे सेलेक्ट करें।
यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि जिस Purpose के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उसकी पहचान हो चुकी है। यदि हो गयी तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा No सेलेक्ट करें। जैसे आप Home Loan लेना चाहते हैं तो अगर आपने Proparty देख ली है तो आपको Yes करना है।
यह अंतिम Option है, यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि आपको कब तक लोन राशि की आवश्यकता है, आप अपने जरुरत के अनुसार इसे सेलेक्ट करें।
Step 5 – सारी जानकारी सही भरने के बाद नीचे बॉक्स पर टिक करें और Apply के बटन पर क्लिक कर दें।
तो इस प्रकार से आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी. अब आपको कुछ दिनों का इन्तजार करना है आपके पास लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें आपको लोन की पूरी प्रोसेस बताई जायेगी।

इसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना पड़ेगा जहाँ आपके डॉक्यूमेंट को Check किया जायेगा और यह भी देखा जायेगा कि क्या आप लोन की राशि का भुगतान करने में सक्षम है या नहीं।

अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाये जाते हैं और आपके पास निश्चित आय का श्रोत है जिसके द्वारा आप लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं तो आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जायेगी, तो यह थी आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रोसेस। चलिए अब आधार कार्ड से लोन लेने के सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी जान लेते हैं।

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?

अगर आपके पास आधार कार्ड हैं और आप लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बहुत से लोन दिये जाते हैं जिनकी सूची हमने नीचे दिखाई हुई आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए आप उस लोन को ले सकते हों।

  • वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए गृह ऋण।
  • स्व-रोज़गार के लिए गृह ऋण।
  • प्लॉट खरीद और निर्माण के लिए ऋण।
  • गृह सुधार ऋण।
  • गृह विस्तार ऋण।
  • आवासीय वाणिज्यिक संपत्ति पर ऋण (एलएपी)
  • बैलेंस ट्रांसफर और टॉप अप।
  • गैर आवासीय संपत्ति की खरीद के लिए ऋण।
  • गृह निर्माण ऋण।
  • प्लॉट खरीद के लिए ऋण।
  • गैर आवासीय संपत्ति के निर्माण के लिए ऋण।
  • कोविड 19 वारियर्स गृह ऋण।
  • आधार ग्राम उन्नति।

इसे पढ़े :- LazyPay App से ही लोन क्यों? 1 लाख रुपये लोन लेने का तरीका क्या है?

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता?

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल ID का होना भी जरुरी है।
  • आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए जिससे वह लोन की चुकौती कर सकता है।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक अकाउंट (चालू या बचत खाता)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री लोन योजना से आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख या इससे भी अधिक का लोन मिल सकता हैं, लेकिन आधार कार्ड से लोन लेने के अनेक सारे Condition होते हैं। जब आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो पहले आपकी इनकम सोर्स देखी जाती है कि आप लोन की राशि चुका पायेंगे या नहीं, इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर, रिस्क प्रोफाइल इत्यादि भी देखे जाते हैं। फिर इसी के आधार पर आपको आधार कार्ड के द्वारा लोन दिया जाता है।

आधार कार्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?

आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 11 से लेकर 14.50 प्रतिशत तक सालाना ब्याज लगता है। इसके अलावा लोन के जो भी न‍ियम लागू हो रजिस्‍ट्रेशन, प्रसंस्‍करण शुल्‍क लोन राशि का 1.5% लगेगा। जब आप लोन Appointment के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र में जायेंगे तो आपको लोन पर लगने वाले शुल्क तथा ब्याज के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी जायेगी।

इसे पढ़े :- Loanbandhu से Rs.50,000 लेने का तरीका? Loanbandhu App Review?

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे?

  • आप ऑनलाइन घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बहुत कम दस्तावेजों के साथ आपको लोन प्राप्त जो जाता है।
  • लोन लेने के लिए ज्यादा भागादौड़ी नहीं करनी पड़ती है।
  • आप अपने सबसे नजदीकी आधार केंद्र से लोन ले सकते हैं।
  • आप 10 लाख से भी अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड पे लोन लेने के लिए जरूरी बात?

  • आधार पे लोन लेने के लिए आपके बैंक खाता (Saving Account, Current Account) होना चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा।
  • लोन का आवेदन करने से पहले आपको आधार हाउसिंग फायनेंस कम्पनी के हेल्पलाइन नम्बर पर बात जरूर करनी हैं।
  • आपको सभी नियम शर्ते भी जानना जरूरी हैं।
  • लोन देने के लिए कम्पनी का कुछ चार्ज भी हो सकता हैं।
  • आपने पहले किसी भी बैंक या कम्पनी से लोन लिया हुआ हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • आपका सिविल स्कोर खराब आ रहा हैं तो आपको लोन मिलना मुश्किल हैं।
  • पहले कहीं से लोन लिया हुआ हैं तो उसका हिसाब चुकता होना चाहिए यानि डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।

Aadhar Card se Loan Kaise Le EMI Calculator?

आपको जितना भी लोन चाहिए उस आपको कितने साल के लिए लोन लेना है और कितना ब्याज लगेगा उसकी जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

  • साइट पर जाने के बाद आपके सामने ईएम आई का ऑप्शन आ जायेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले लोन का अमाउन्ट डालना हैं यानि आपको जितना लोन चाहिए उसे डाले।
  • नीचे आपको ब्याज की राशि यानि Interest Rate सलेक्ट करनी हैं।
  • अब कितने साल के लिए लोन चाहिए उसे सलेक्ट करें।
  • लॉस्ट में आपको कैलक्यूलेट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको नीचे कुल राशि दिखाई देगी कि आपको हर महिने इतने रूपये की किस्त जमा करवानी होगी।

इसे पढ़े :- 30,000 Ka loan online Kaise Le? Creditt App Se Loan Lene Ka Tarika Kya Hai?

Questions & Answers :-

आधार कार्ड से कितना लोन मिलता है?

आप आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख या इससे भी अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको आपकी क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, रिस्क प्रोफाइल का आधार पर लोन मिलता है।

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड से आसानी से 10000 से 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं आधार कार्ड से लोन ले सकता हूँ?

जी हाँ आप आधार कार्ड के द्वारा भी आसानी से लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- KYC द्वारा लोन कैसे प्राप्त करें? | एनबीएफसी लोन बिना सिबिल स्कोर कैसे लें?

Dosto यह थी आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रोसेस। इस post में हमने आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Le की पूरी प्रोसेस बहुत ही आसान शब्दों में दी है। आप इस को पढ़कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको भी तुरंत लोन की आवश्यक है और आपके पास अधिक दस्तावेज नहीं हैं तो आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं। अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने की Criteria को पूरा करते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी, आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें लोन की आवश्यकता है।

Thanks

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *